रायगढ़, 21 अप्रैल . महाराष्ट्र के मुंबई-पुणे राजमार्ग पर एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. दुर्घटना का कारण एक तेज रफ्तार ट्रक थी. जिसने एक के बाद एक कई गाड़ियों को टक्कर मार दी. हादसे के बाद कुछ देर तक सड़क पर आवागमन भी प्रभावित रहा.
मामला रायगढ़ के खोपोली के निकट बोरघाट का है, जहां एक तेज रफ्तार मालवाहक ट्रक ने एक के बाद एक पांच वाहनों को टक्कर मार दी, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए.
बताया जा रहा है कि यह हादसा रविवार देर रात 11 बजे मुंबई लेन पर हुआ. पुणे से मुंबई की ओर तेज गति से जा रहे एक मालवाहक ट्रक ने एक हाईवे पेट्रोल वाहन सहित पांच गाड़ियों को टक्कर मार दी. घटना की सूचना मिलते ही हाईवे पुलिस, लोनावाला, खंडाला पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान उन्होंने घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस बुलाया, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.
घायलों में से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें इलाज के लिए पनवेल, खोपोली और लोनावाला के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. इस हादसे की वजह से कुछ देर तक यातायात बाधित रहा. बाद में मुंबई-पुणे हाईवे को फिर से शुरू कर दिया गया.
इससे पहले बीते 18 अप्रैल को मुंबई के चेंबूर इलाके में बीएमसी का कचरा ट्रक सिद्धार्थ कॉलोनी इलाके के पास स्थित ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर पलट गया था. इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई थी, जबकि दो लोग घायल हो गए थे.
चेंबूर पुलिस के मुताबिक, बीएमसी का ट्रक घाटकोपर से सायन की ओर कचरा लेकर जा रहा था. जब ट्रक सिद्धार्थ कॉलोनी के पास पहुंचा तो चालक का ट्रक से संतुलन हट गया और वह ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर बने डिवाइडर से टकराकर पलट गया.
–
एफएम/केआर
The post first appeared on .
You may also like
सूर्य का कर्क राशि में परिवर्तन इन 6 राशियों का आएगा हर तरफ से पैसा, भर जाएँगी तिजोरिया
शामली में रेत खनन विवाद में गोलीबारी, चार लोग घायल
Viet and Nam: A Poignant Exploration of Queer Love Amidst Tradition
OTT पर 5 भारतीय फिल्में जो वैश्विक पहचान प्राप्त कर चुकी हैं
गुरुवार के दिन करें ये आसान उपाय,होगी धन की प्राप्ति