मुंबई, 7 जुलाई . महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने प्रदेश में अन्य राज्यों से आए लोगों संग हो रही बदसलूकी को गलत बताया. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा ये भेदभाव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
बावनकुले ने कहा, “महाराष्ट्र में जन्मे और वर्षों से रह रहे लोगों के साथ मारपीट और भेदभाव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि महाराष्ट्र सभी लोगों का है. अगर हम ऐसा करेंगे, तो हमें इस बात का ध्यान रखना होगा कि हमारे राज्य के लोग भी अन्य राज्यों में रहते हैं. उनके साथ भी इस तरह का दुर्व्यवहार हो सकता है.”
उन्होंने इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री से चर्चा करने की बात कही और माना कि ऐसी घटनाओं से देश में अराजकता फैलती है. मंत्री ने कहा, “महाराष्ट्र में रहने वाले लोग, जिनका जन्म यहीं हुआ और जिनके नाम मतदाता सूची में दर्ज हैं, उनके साथ हिंसा या पाकिस्तान जैसा व्यवहार करना गलत है. मराठी लोगों का सम्मान और संरक्षण जरूरी है, लेकिन बाहर से आए लोगों पर हमला करना गलत है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर ऐसी मानसिकता को नहीं रोका गया, तो यह देश में अराजकता को बढ़ावा देगी.”
बावनकुले ने कहा, “हमारे लोग गुजरात, उत्तर प्रदेश और बिहार में रहते हैं. अगर वहां भी उनके साथ ऐसा व्यवहार हुआ, तो यह ठीक नहीं होगा. बाहर से आए लोगों को सम्मान के साथ रहने का हक है, लेकिन अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.”
उन्होंने लोगों से भी अपील की कि वे ऐसी घटनाओं की सूचना पुलिस को दें, ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे.
बता दें, हाल ही में महाराष्ट्र के भायंदर में एक राजस्थानी मूल के नागरिक के साथ मारपीट की गई. शिकायतकर्ता ने बताया कि क्योंकि वो मराठी भाषा बोलना नहीं जानता था, इसलिए उसे मारा पीटा गया. 30 जून को भी ठाणे में ऐसा ही एक केस हुआ था. मराठी में बात न करने पर एक दुकानदार से मारपीट के केस में एमएनएस कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी.
–
एसएचके/केआर
You may also like
ग्राम पंचायत, क्षेत्र व जिला पंचायत का आरक्षण तय करेगा आधार वर्ष, कैबिनेट में प्रस्ताव लाने की तैयारी
बर्थडे स्पेशल : महज पांच साल की उम्र में शुरू की एक्टिंग, चुलबुली, खूबसूरत और गंभीर… हर रोल को पर्दे पर बखूबी पेश किया
HC Dismissed Plea Challenging UP Primary Schools Merger : यूपी में प्राइमरी स्कूलों के विलय के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका खारिज, हाईकोर्ट ने योगी सरकार के फैसले का बताया सही
पटरी से उतर चुके हैं एलन मस्क, अमेरिका पार्टी के ऐलान के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कसा तंज
पारंपरिक परिधानों में विधि-विधान के साथ हरेला की बुवाई