हरिद्वार, 27 जुलाई . हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़ की घटना में 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है, जबकि कई श्रद्धालुओं की हालत गंभीर है. पुलिस और मेडिकल टीमें मौके पर हैं. राहत एवं बचाव कार्य जारी है.
शुरुआती जानकारी के अनुसार, भारी भीड़ के कारण हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़ हुई है. हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में हर रोज श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है. Sunday का दिन होने के कारण मंदिर में अधिक भीड़ पहुंच गई. बताया जा रहा है कि भारी भीड़ के बीच मंदिर परिसर में Sunday को अफरा-तफरी मची. धक्का-मुक्की होने के बाद वे एक-दूसरे पर गिरने लगे. इससे वहां भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई.
मंदिर में भगदड़ की सूचना मिलने पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को संभालने की कोशिश की. कुछ लोगों की स्थिति गंभीर होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मनसा देवी मंदिर में भी मेडिकल टीमें पहुंची हैं, जो चोटिल श्रद्धालुओं की मदद कर रही हैं.
हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने भगदड़ की घटना में 6 लोगों की मौत की पुष्टि की है.
उत्तराखंड के Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने इस घटना पर दुख जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर में भगदड़ मचने का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ है. उत्तराखंड एसडीआरएफ, स्थानीय पुलिस तथा अन्य बचाव दल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं. इस संबंध में निरंतर स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है. माता रानी से सभी श्रद्धालुओं के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं.”
–
डीसीएच/
The post हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत हुई appeared first on indias news.
You may also like
'इसी धरती ने नरेंद्र मोदी जैसा दूरदर्शी नेतृत्व दिया...', गुजरात के गति शक्ति विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में बोले राजनाथ सिंह
Lonavala Rape: 23 साल की महिला को अगवाकर रात भर चलती कार में किया बलात्कार, तड़के सड़क पर फेंका, लोनावला में सनसनी
मैनचेस्टर टेस्ट: कप्तान शुभमन गिल ने जड़ा शतक, लेकिन भारत की मुश्किलें अब भी कायम
सिर पर जूता रखकर मंगवाई माफी, थाने के सामने बीजेपी की पंचायत में युवक को तालिबानी सजा, कांग्रेस का आरोप
27 जुलाई, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से