Top News
Next Story
Newszop

संघ की कार्यकारी मंडल की बैठक में दिवंगत हस्तियों की दी गई श्रद्धांजलि

Send Push

मथुरा, 25 अक्टूबर . राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की वार्षिक अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की दो दिवसीय बैठक का शुभारंभ शुक्रवार को यहां दीनदयाल गौ विज्ञान अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र, गऊ ग्राम, परखम, फरह के नवधा सभागार में हुआ. इस दौरान हाल में दिवंगत हस्तियों को श्रद्धांजलि दी गई.

बैठक की शुरुआत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत एवं सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले द्वारा भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पण कर किया गया. शुरुआत में हाल ही में दिवंगत पूज्य राघवाचार्य महाराज (जयपुर), प्रसिद्ध उद्योगपति पद्म विभूषण रतन टाटा, पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य, ईनाडु और रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक रामोजी राव, कम्युनिस्ट नेता सीताराम येचुरी, पूर्व विदेश मंत्री के. नटवर सिंह, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, एडमिरल (से.नि.) रामदास तथा दिवंगत अन्य प्रमुख लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

प्रारंभ में मार्च 2024 की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक की कार्यवाही का अनुमोदन किया गया. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख नरेंद्र कुमार ने बताया कि बैठक का समापन 26 अक्टूबर को होगा. इस दौरान विजयादशमी के पावन पर्व पर सरसंघचालक द्वारा प्रस्तुत विचारों तथा उनके उद्बोधन के महत्वपूर्ण विषयों और योजनाओं तथा देश में वर्तमान समय में चल रहे समसामयिक विषयों पर व्यापक चर्चा होगी.

साथ ही प्रतिनिधि सभा में निर्धारित वार्षिक योजना की समीक्षा तथा संघ कार्य के विस्तार का वृत्तांत भी लिया जाएगा. बैठक में संघ के शताब्दी वर्ष में कार्य विस्तार की योजना सहित अभी तक किए गए कार्यों की समीक्षा और पंच परिवर्तन सामाजिक समरसता, कुटुम्ब प्रबोधन, पर्यावरण, ‘स्व’ आधारित जीवन शैली और नागरिक कर्तव्य को समाज में लेकर जाने पर चर्चा होगी.

सभी कार्यकर्ता इसी गऊ ग्राम परिसर में निवास कर रहे हैं. बैठक में संघ रचना के सभी 11 क्षेत्रों तथा 46 प्रांतों के संघचालक, सह संघचालक, कार्यवाह तथा प्रचारक सहित कुल 393 कार्यकर्ता प्रतिभाग कर रहे हैं.

जम्मू-कश्मीर से केरल तथा पूर्वोत्तर के अरुणाचल, मणिपुर, त्रिपुरा आदि प्रांतो से भी कार्यकर्ता उपस्थित हैं. बैठक में प्रांतों के विशेष कार्यों का तथा परिस्थितियों का निवेदन होगा. आगामी मार्च 2025 तक की विस्तृत योजना पर भी विचार-विमर्श होगा. इस दौरान सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल, मुकुंदा, अरुण कुमार, रामदत्त चक्रधर, आलोक कुमार, अतुल लिमये समेत अखिल भारतीय कार्य विभाग प्रमुख एवं कार्यकारिणी के सदस्य भाग ले रहे हैं.

विकेटी/एबीएम/एकेजे

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now