Bhopal , 15 जुलाई .कांग्रेस की पिछड़े वर्ग के नेताओं की होने वाली बैठक को लेकर मध्य प्रदेश पशुपालन मंत्री लखन पटेल ने तंज कसते हुए कहा है कि कांग्रेस को चुनाव आने पर पिछड़ों, अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग की याद आती है.
कांग्रेस के पिछड़े वर्ग के नेताओं की बेंगलुरु में बैठक होने जा रही है. इस बैठक लेकर मंत्री पटेल ने समाचार एजेंसी से कहा है कि कांग्रेस पार्टी को चुनाव के समय ही ओबीसी, एससी और एसटी वर्ग की याद आती है, चाहे बात मध्य प्रदेश की हो या फिर बिहार की. कांग्रेस ऐसा राजनीतिक दल है जिसके नेताओं ने न तो कभी संघर्ष किया है और न ही वे संघर्ष कर सकते है. इनको चुनाव के समय ही सभी वर्ग याद आने लगते है.
उन्होंने कांग्रेस के नेताओं की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि राज्य में चुनाव हुए डेढ़ साल का वक्त गुजर गया है, कांग्रेस के नेता गांव में नजर ही नहीं आते है, अगर जाएंगे भी तो हाईवे पर बैठक कर आ जाते है. कांग्रेस तो डूबती हुई नाव है जिसमें कोई बैठने वाला भी नहीं है.
राज्य के Chief Minister मोहन यादव इन दिनों विदेश प्रवास पर है. इसको लेकर मंत्री पटेल ने कहा कि Chief Minister मोहन यादव के पदग्रहण के बाद से रोजगार और निवेश के प्रयास जारी है. इसी क्रम में रीजनल कॉन्क्लेव हुई और अब सीएम विदेश दौरे पर हैं. दुबई से टेक्सटाइल सहित कई क्षेत्रों में निवेश लाए जाने के सहित अन्य क्षेत्रों में प्रयास किए जा रहे.
राज्य में इन दिनों खाद की समस्या के आरोप लग रहे है. इस पर मंत्री पटेल ने माना कि राज्य में डीएपी की कुछ कमी है, मगर उसके विकल्प के तौर पर किसान उपयोग कर सकता है. जहां तक कांग्रेस के आरोपों का सवाल है तो वास्तव में कांग्रेस की राजनीति में किसान मुद्दा नहीं है. हर रोज खाद की मांग बढ़ रही है किसानों की समस्या के निदान के प्रयास हो रहे है.
मंत्री लखन पटेल ने शुभांशु शुक्ला के अंतरिक्ष से आने को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत लगातार तरक्की कर रहा है. विकास का मामला हो या देश में अंतरिक्ष का मामला हो, सभी जगह देश तरक्की कर रहा है. शुभांशु ने अंतरिक्ष में जो रिसर्च की है, उसका लाभ भारत के लोगों तक पहुंचेगा. शुंभाशु ने अंतरिक्ष में जो प्रयोग किए हैं, उसका हम देशवासी स्वागत करते हैं.
–
एसएनपी
एसएनपी/एएस
The post मध्य प्रदेश : कांग्रेस को चुनाव के समय ही आती है पिछड़ों की याद- मंत्री लखन पटेल first appeared on indias news.
You may also like
लखनऊ में सात साल की बच्ची की हत्या, पत्नी ने पति पर लगाया आरोप
महाकाल सवारी में जेबकट और मोबाइल चोर गिरोह के 03 आरोपी गिरफ्तार, मोबाइल व नगदी बरामद
राजगढ़ः युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, जांच शुरु
जुलाई में कितना बढ़ेगा DA? 2%, 3% या 4% – जानिए सैलरी पर कितना पड़ेगा असर!
मध्य प्रदेश : कांग्रेस को चुनाव के समय ही आती है पिछड़ों की याद- मंत्री लखन पटेल