बीजिंग, 23 मई . चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रॉन के साथ फोन पर बातचीत की.
शी चिनफिंग ने कहा कि दोनों पक्षों को रणनीतिक संवाद मजबूत कर समानताएं एकत्र करना, मौके का लाभ उठाते हुए निवेश, अंतरिक्ष उड्डयन, नाभिकीय ऊर्जा आदि परंपरागत क्षेत्रों का सहयोग करने के साथ डिजिटल, हरित, बायो चिकित्सा, वृद्ध जन सेवा आदि नए क्षेत्रों के सहयोग का विस्तार करना और सांस्कृतिक आदान-प्रदान व लोगों की आवाजाही बढ़ानी चाहिए.
शी ने बल दिया कि वर्तमान वर्ष विश्व फासिस्ट विरोधी युद्ध और संयुक्त राष्ट्र की स्थापना की 80वीं वर्षगांठ है. चीन और फ्रांस को एकता व सहयोग मजबूत कर एक साथ यूएन की प्रतिष्ठा और स्थान और अंतर्राष्ट्रीय व्यापार नियम तथा विश्व अर्थव्यवस्था की सुरक्षा करते हुए सच्चा बहुपक्षवाद लागू करना चाहिए. जटिल अंतर्राष्ट्रीय परिस्थिति के सामने चीन और फ्रांस को सही रणनीतिक विकल्प रखना चाहिए.
शी ने कहा कि चीन हमेशा यूरोप को बहुध्रुवीय विश्व का एक स्वतंत्र ध्रुव मानता है और यूरोपीय संघ की रणनीतिक स्वतंत्रता का समर्थन करता है. चीन यूरोपीय पक्ष के साथ मिलकर वैश्विक चुनौतियों से निपटने को तैयार है.
मैक्रॉन ने कहा कि फ्रांस-चीन और यूरोपीय संघ-चीन संबंध अत्यंत महत्वपूर्ण हैं, जिनका वैश्विक महत्व है. फ्रांस चीन के साथ विभिन्न क्षेत्रों के व्यावहारिक सहयोग को मजबूत करने को तैयार है. यूरोपीय संघ और चीन को घनिष्ठ संवाद और मजबूत कर समान हितों की सुरक्षा करनी चाहिए.
दोनों नेताओं ने यूक्रेन संकट, फिलिस्तीन-इजरायल मुठभेड़ और ईरानी नाभिकीय सवाल आदि समान चिंता वाले अंतर्राष्ट्रीय व क्षेत्रीय मुद्दों पर रायों का गहन आदान-प्रदान किया.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
The post first appeared on .
You may also like
सोलर सिस्टम: घर की छत पर सोलर पैनल लगाने का आसान तरीका
कैसे एक व्यक्ति ने खाली बोतलें और कैन बेचकर बनाई करोड़ों की संपत्ति
उत्तर प्रदेश में फरवरी में बढ़ता तापमान: जानें कारण और प्रभाव
गुजरात टाइटंस टॉप-2 में अभी भी कर सकती है खत्म? RCB-PBKS मैच से होगा किस्मत का फैसला, समझें समीकरण
भानगढ़ का रहस्यमयी कमरा! जहां जाते ही मोबाइल होता है बंद, कैमरे हो जाते हैं फेल, वायरल डॉक्यूमेंट्री में जानिए क्या है इसका खौफनाक रहस्य