New Delhi, 8 अगस्त . दिल्ली यातायात पुलिस ने Saturday को रक्षाबंधन के मद्देनजर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की और लोगों से वैकल्पिक मार्गों पर विचार करने को कहा है.
एडवाइजरी में दिल्ली मेट्रो और अन्य सार्वजनिक परिवहन विकल्पों को सुविधाजनक और कुशल विकल्प बताया गया है और यात्रियों से आग्रह किया गया है कि वे अपनी यात्रा की योजना पहले से बना लें ताकि यात्रा सुगम हो सके.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “रक्षाबंधन त्योहार की वजह से बड़ी संख्या में यात्रियों के राष्ट्रीय राजमार्गों के माध्यम से दिल्ली से बाहर जाने की उम्मीद है. भीड़भाड़ से बचने के लिए एनएच-44 और सिंघु बॉर्डर के माध्यम से करनाल, पानीपत, सोनीपत और चंडीगढ़ की ओर जाने वाले यात्रियों को वैकल्पिक मार्गों पर विचार करने की सलाह दी जाती है.”
पोस्ट में आगे लिखा है, “दिल्ली मेट्रो जैसे सार्वजनिक परिवहन विकल्प आपके गंतव्य तक पहुंचने के लिए एक सुविधाजनक विकल्प हो सकते हैं. सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए अपनी यात्रा की योजना पहले से बना लें.”
इस बीच दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर भीषण जाम लगा रहा. जाम कई किलोमीटर तक फैला रहा, जिससे वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.
वहीं, रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर नोएडा में भी वाहनों की आवाजाही धीमी गति की देखी गई, क्योंकि यात्री घर लौट रहे हैं और अन्य लोग अंतिम समय में त्योहार की खरीदारी करने में व्यस्त दिख रहे हैं.
–
एकेएस/डीकेपी
The post दिल्ली यातायात पुलिस ने रक्षाबंधन के मद्देनजर जारी की एडवाइजरी, इन सड़कों से बचने की सलाह appeared first on indias news.
You may also like
संभल हिंसा मामला: सपा सांसद जियाउर रहमान बर्क को हाई कोर्ट से राहत
आदिवासी भारत के पहले मालिक, उनके अधिकार की लड़ाई लड़ेगी कांग्रेस : राहुल गांधी
डीपीएल 2025 : प्रियांश आर्य ने बचपन के कोच को दिया तूफानी शतक लगाने का श्रेय
ट्रंप टैरिफ के बीच बोले अमिताभ कांत, पर्यटन से आ सकती है देश की सबसे अधिक निर्यात आय
The Hundred Men's 2025: चोटिल क्रिस वोक्स को वेल्श फायर में रिप्लेस करेंगे मैट हेनरी