पटना, 14 जुलाई . बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान वज्रपात से नौ लोगों की मौत हो गई. मौसम में हुए अचानक बदलाव के कारण पटना, गया, वैशाली और बांका सहित कई जिलों में गरज के साथ बारिश हुई. इस दौरान कई लोगों के घायल होने की भी खबर है. मृतकों की उम्र 12 से 65 वर्ष के बीच है.
वज्रपात से सबसे ज्यादा प्रभावित जिला बांका रहा, जहां चार लोगों की मौत हो गई. मृतकों में कोहकारा की 12 वर्षीय करीना कुमारी, अमरपुर के अनिल यादव, फुलदीदुमार की सुलेक्षा देवी और बेलहर के पशुपालक विजय यादव शामिल हैं.
गया जिले में सूर्यमंडल चेकपोस्ट के पास तीन बाइक सवार पर बिजली गिरी. इस हादसे में अंकित कुमार और विकेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वकील मांझी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके अलावा, गया के मोहदा ब्लॉक में पशु चराने के दौरान रूपलाल यादव की बिजली गिरने से मौत हो गई.
राजधानी पटना के मोकामा में बिजली की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई. वहीं, पंडारक में बिजली गिरने से एक भैंस मर गई. इसके अलावा, वैशाली जिले के चकमसूद गांव में बिजली गिरने से एक लड़की की मौत हो गई.
बांका में जिलेबिया मोड़ के पास एक कांवड़िया किशोर भी बिजली की चपेट में आने से घायल हो गया.
ज्यादातर घटनाएं Sunday शाम 5 बजे से रात 9 बजे के बीच हुईं.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बिहार के लिए नया अलर्ट जारी किया है. गंगीय पश्चिम बंगाल और झारखंड के ऊपर चक्रवाती हवाओं के सक्रिय होने के कारण बिहार के मौसम में अस्थिरता बनी रहेगी.
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे गरज और बारिश के दौरान घर के अंदर रहें और पेड़ों, बिजली के खंभों या खुले मैदानों में शरण लेने से बचें. किसानों और बाहर काम करने वालों को सलाह दी गई है कि वे इस दौरान सावधानी बरतें और कंक्रीट की इमारतों में शरण लें.
–
पीएसके/डीएससी
The post बिहार में वज्रपात से नौ की मौत, आईएमडी ने जारी किया अलर्ट first appeared on indias news.
You may also like
छह साल में जो नहीं हुआ वो हो गया... भारत के लिए यह डबल बूस्टर कैसा? हर किसी ने ली राहत की सांस
14 जुलाई , Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
सावन की पहली सोमवारी पर बैद्यनाथ धाम में जलार्पण के लिए 10 किमी लंबी कतार, 'बोल बम' के जयकारों से गूंजा देवघर
UP STF की बड़ी कार्रवाई, रिटायर्ड वैज्ञानिक से 1.29 करोड़ की ठगी करने वाले साइबर गिरोह के दो और सदस्य गिरफ्तार
ताराचंद अग्रवाल की प्रेरक कहानी: 71 की उम्र में क्लियर किया CA, पत्नी के निधन के बाद पढ़ाई बनी जीवन का सहारा