Next Story
Newszop

जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर बोले विराग गुप्ता, नए उपराष्ट्रपति का जल्द होगा चुनाव

Send Push

New Delhi, 22 जुलाई . उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर Supreme court के अधिवक्ता और संविधान विशेषज्ञ विराग गुप्ता ने बड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि जगदीप धनखड़ ने तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है और इसे स्वीकार कर लिया गया है. अब राज्यसभा के उपसभापति उनकी जिम्मेदारियों को संभालेंगे.

उन्होंने कहा कि संविधान में ऐसी सभी स्थितियों के लिए प्रावधान हैं, जिसमें किसी व्यक्ति द्वारा पद छोड़ना भी शामिल है, चाहे वह इस्तीफे, मृत्यु या स्वास्थ्य कारणों से हो. इस्तीफे की स्थिति में दो महत्वपूर्ण पहलू शामिल हैं. पहला यह है कि नए उपराष्ट्रपति का चुनाव आम तौर पर दो महीने के भीतर होना चाहिए. ऐसे में अब नए उपराष्ट्रपति का चुनाव होगा.

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर Supreme court के वकील प्रदीप यादव ने कहा कि मैं स्पष्ट कर दूं कि उनके इस्तीफे से कोई बड़ा संवैधानिक संकट पैदा नहीं होगा, क्योंकि संवैधानिक अधिकार राष्ट्रपति के पास है. हालांकि, यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के पद कभी खाली नहीं रह सकते. संविधान में इसकी व्यवस्था है. उपराष्ट्रपति के इस्तीफे या उनके कार्यकाल की किसी अन्य अप्रत्याशित स्थिति में राज्यसभा के उपसभापति जिम्मेदारियां संभालते हैं.

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर जम्मू-कश्मीर भाजपा उपाध्यक्ष प्रिया सेठी ने कहा कि हम सभी को उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करनी चाहिए. संसद में उनकी बुद्धिमत्ता और राजनीतिक कौशल की कमी खलेगी.

वहीं शिवसेना (यूबीटी) प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा कि खबर यह आ रही है कि हमारे देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया है. हम ईश्वर से उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं. वह उपराष्ट्रपति रहें या न रहें, हम उनके दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना करते हैं.

एकेएस/डीकेपी

The post जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर बोले विराग गुप्ता, नए उपराष्ट्रपति का जल्द होगा चुनाव appeared first on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now