Mumbai , 15 जुलाई . अभिनेता अभय देओल ने फिल्म निर्माता ‘जोया अख्तर’ से सुपरहिट फिल्म ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ का दूसरा भाग लिखने का आग्रह किया है. यह आग्रह उन्होंने तब किया जब Tuesday को इस फिल्म की रिलीज के 14 साल पूरे होने पर निर्माता ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया.
निर्देशक और निर्माता जोया अख्तर ने अपने इंस्टाग्राम पर तीनों कलाकारों- ऋतिक रोशन, अभय देओल और फरहान अख्तर की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की, जिसमें वह एक गाड़ी पर बैठे हुए हैं, तस्वीर शेयर कर कैप्शन में उन्होंने लिखा, “14 साल…. और आज भी मैं इसे याद करती हूं.”
उनकी इस पोस्ट पर अभिनेता अभय देओल ने कमेंट किया, “अगर आपको याद आती है, तो आप दूसरा पार्ट जरूर लिखें, क्योंकि मुझे भी इस रोड की याद आती है.”
वहीं, इस पर अभिनेत्री कैटरीना कैफ, जिन्होंने फिल्म में लैला का किरदार निभाया था, ने कमेंट किया, “बेहतरीन.”
सिर्फ अभय ही नहीं बल्कि प्रशंसकों को भी फिल्म के सीक्वल का इंतजार है. हालांकि कई बार इसके सीक्वल की अफवाहें उड़ चुकी है, लेकिन अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. पिछले साल भी, अभय ने जोया से ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ के सीक्वल के बारे में पूछा था.
अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने फिल्म के बिहाइंड द सीन की तस्वीरें शेयर की थी, इसमें वह अपने सह-कलाकारों ऋतिक और फरहान के साथ मस्ती करते दिख रहे थे.
उन्होंने इसको कैप्शन दिया, जोया अख्तर जी, हां, फिल्म को 13 साल हो गए. आपको दूसरा भाग लिखने में कितना समय लगेगा?”
फिल्म तीन बचपन के दोस्तों, अर्जुन, कबीर और इमरान की कहानी है, जो कबीर की बैचलरेट पार्टी का जश्न मनाने के लिए तीन हफ्ते की रोड ट्रिप पर फिर से मिलते हैं. स्पेन में अपने प्रवास के दौरान, उनकी मुलाकात एक आजाद ख्याल स्कूबा इंस्ट्रक्टर लैला से होती है, जो अर्जुन को पानी के डर और काम करने की मजबूरी से उबरने में मदद करती है. अंत में लैला अर्जुन के प्यार में पड़ जाती है.
जब कबीर की मंगेतर नताशा इस ट्रिप पर लड़कों को सरप्राइज देने आती है, यहां गलतफहमियों के चलते उसका कबीर से कई बार झगड़ा हो जाता है.
–
एनएस/जीकेटी
The post ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ के 14 साल पूरे, अभय देओल ने जोया अख्तर से पार्ट 2 लिखने का किया आग्रह first appeared on indias news.
You may also like
भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेट टीम ने की किंग चार्ल्स तृतीय से मुलाकात
कुमाऊं मंडल में ऑपरेशन कालनेमि के तहत 300 से अधिक लोगों पर कार्रवाई : आईजी रिद्धिम अग्रवाल
जम्मू : एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने सौम्या श्री को दी श्रद्धांजलि, कड़ी कार्रवाई की मांग
Bank Locker लेने से पहले ज़रूर जान लें ये 5 नियम, वरना पड़ सकता है लाखों का झटका!
उमर सरकार के प्रदर्शन पर भाजपा जम्मू-कश्मीर और देश के लोगों को गुमराह कर रही है सुरिंदर चौधरी