भुवनेश्वर, 13 अगस्त . ओडिशा सरकार की कैबिनेट बैठक में Wednesday को सात बड़े प्रस्तावों को मंजूरी दी गई. यह जानकारी मुख्य सचिव मनोज आहूजा ने प्रेस वार्ता के दौरान दी. बैठक की अध्यक्षता Chief Minister मोहन चरण माझी ने की. सभी प्रस्ताव राज्य के छह विभागों से प्रस्तुत किए गए थे.
ओड़िया भाषा, साहित्य और संस्कृति विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए कैबिनेट ने ओडिशा म्यूजियम क्यूरेटोरियल सर्विस रूल्स को स्वीकृति दी है. इससे संग्रहालयों के प्रबंधन में सुधार होगा. अब कुल पद 17 से बढ़ाकर 39 किए जाएंगे. इस सेवा का नेतृत्व अतिरिक्त सचिव स्तर (ओएएस या आईएएस) का अधिकारी करेगा. यह नियम भुवनेश्वर के मुख्य संग्रहालय और 10 शाखा संग्रहालयों पर लागू होगा.
सहकारिता विभाग की योजना के तहत पहले चरण में 38 मॉडल मंडी बनाई जाएंगी. इनमें भंडारण, सुखाने के प्लेटफार्म, शौचालय और किसानों के विश्राम स्थल जैसी सुविधाएं होंगी. इस दो साल की योजना की लागत 300 करोड़ रुपए होगी, जिसमें से 150 करोड़ रुपए रेगुलेटेड मार्केट कमेटियों और 150 करोड़ रुपए राज्य बजट से आएंगे.
वित्त विभाग ने वाणिज्य कर विभाग के लिए ओडिशा मंत्रालयिक सेवा नियमों में संशोधन का प्रस्ताव रखा, जिसे मंजूरी दी गई. अब जिलों के अनुसार विभागीय ढांचे में बदलाव होगा, जिससे समय पर पदोन्नति और समान कार्य प्रणाली सुनिश्चित होगी.
आवास एवं शहरी विकास विभाग की योजना के तहत राज्य के 110 शहरी स्थानीय निकायों में एलईडी स्ट्रीट लाइटिंग लगाई जाएगी. इसकी लागत 350 करोड़ रुपए होगी, जो ओडिशा अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फंड से दी जाएगी.
कैबिनेट ने 382 करोड़ रुपए के ईपीसी प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है, जिससे ग्रेटर संबलपुर को हर समय नल के जरिए पीने का पानी मिल सकेगा. इसमें 110 एमएलडी क्षमता का इंटेक वेल, पंपिंग स्टेशन और जल शोधन प्लांट शामिल होंगे.
वाणिज्य एवं परिवहन विभाग के प्रस्ताव के तहत झारसुगुड़ा हवाई अड्डे पर एमआरओ (रखरखाव, मरम्मत और ओवरहाल) केंद्र के लिए अतिरिक्त प्रोत्साहन दिए जाएंगे. इसमें 30 प्रतिशत पूंजी सब्सिडी के साथ 10 प्रतिशत और 7 साल तक हैंगर किराया सहायता भी शामिल है. यह पूर्वी भारत का पहला एमआरओ सेंटर होगा, जिससे रोजगार, हुनर विकास और निवेश को बढ़ावा मिलेगा.
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने ओडिशा नर्सिंग एजुकेशन सर्विस नियमों को मंजूरी दिलाई है. इसमें 7 मौजूदा नर्सिंग कॉलेज, 21 एएनएम ट्रेनिंग सेंटर और 7 प्रस्तावित कॉलेज शामिल हैं. इससे शिक्षण स्टाफ को बेहतर सेवा शर्तें और समय पर पदोन्नति मिलेगी.
कैबिनेट ने केंद्र सरकार द्वारा दो सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की मंजूरी पर आभार जताया, जिसे राज्य में हाई-टेक उद्योगों के लिए बड़ा अवसर माना जा रहा है.
–
वीकेयू/एबीएम
You may also like
Aaj ka Rashifal 14 August 2025 : राशिफल नौकरी, बिजनेस और लव लाइफ में होगा क्या खास, पढ़ें पूरी डिटेल
'तेहरान' फिल्म समीक्षा: धमाकेदार रोमांच, वैश्विक दांव और जॉन अब्राहम जैसा पहले कभी नहीं नजर आए
Aaj ka Love Rashifal 14 August 2025 : आज का लव राशिफल जानें आपकी राशि के लिए प्यार और रिश्तों का क्या है खास संदेश
Aaj ka Ank Rashifal 14 August 2025 : आज का अंक राशिफल किसका भाग्य चमकेगा और किसे चाहिए सतर्क रहना
संजू सैमसन क्यों छोड़ना चाहते हैं राजस्थान रॉयल्स? बताई जा रही है यह बड़ी वजह