चेन्नई, 14 जुलाई . केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अंतर्गत मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने 2025-26 शैक्षणिक वर्ष के लिए एमबीबीएस और बीडीएस प्रवेश के लिए अस्थायी काउंसलिंग कार्यक्रम जारी कर दिया है.
राष्ट्रीय कार्यक्रम तो पहले ही जारी हो चुका है, लेकिन तमिलनाडु की राज्य चयन समिति ने कहा है कि वे अभी भी मेरिट सूची बनाने में लगे हैं. वे जल्द ही विस्तृत काउंसलिंग का समय-तालिका भी घोषित करेंगे.
एमसीसी के कार्यक्रम के अनुसार, राज्य कोटे की सीटों के लिए काउंसलिंग का पहला चरण 30 जुलाई से 6 अगस्त तक होगा. इसमें सरकारी कॉलेज, स्व-वित्तपोषित मेडिकल कॉलेज और निजी विश्वविद्यालय भी शामिल हैं.
इस दौर में, छात्रों के लिए आवंटित कॉलेजों में दाखिला लेने की अंतिम तारीख 12 अगस्त है. काउंसलिंग का दूसरा दौर 19 अगस्त से 29 अगस्त तक होगा, जिसमें दाखिला लेने की अंतिम तारीख 4 सितंबर है. तीसरा दौर 9 सितंबर से 18 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा और दाखिला लेने की अंतिम तारीख 23 सितंबर है.
25 से 29 सितंबर तक रिक्तियों के लिए काउंसलिंग का दौर चलेगा, जिसमें दाखिला लेने की अंतिम तारीख 3 अक्टूबर होगी.
इस दौरान, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशानुसार, अंडरग्रैजुएट मेडिकल और डेंटल पाठ्यक्रमों का नया शैक्षणिक सत्र 1 सितंबर से शुरू होगा.
तमिलनाडु में चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान निदेशालय को एमबीबीएस और बीडीएस सीटों के लिए कुल 72,743 आवेदन मिले हैं. आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 29 जून थी.
अधिकारियों ने बताया कि मेरिट सूची बनाने का काम अंतिम चरण में है और काउंसलिंग की तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी.
चयन समिति के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “सीट आवंटन में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए हम दस्तावेजों की अच्छी तरह जांच कर रहे हैं और अंकों को समान रूप से परख रहे हैं. मेरिट सूची बनने के बाद हम ऑनलाइन विकल्प भरने और काउंसलिंग का कार्यक्रम जारी करेंगे.”
तमिलनाडु के मेडिकल अभ्यर्थी बेसब्री से मेरिट लिस्ट का इंतजार कर रहे हैं, जो सरकारी और निजी दोनों संस्थानों में राज्य कोटे के तहत दाखिले के लिए उनकी योग्यता तय करेगी. सीमित सीटों के लिए लाखों अभ्यर्थी लाइन में हैं, और राज्य की काउंसलिंग प्रक्रिया मेडिकल प्रवेश का एक अहम हिस्सा है.
–
एसएचके/केआर
The post 30 जुलाई से शुरू होगी एमबीबीएस काउंसलिंग, तमिलनाडु में अभी मेरिट लिस्ट तैयार नहीं first appeared on indias news.
You may also like
संसद के मॉनसून सत्र में पेश होगा नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस बिल: खेल मंत्री
यूरोपीय दौरे पर गई इंडिया 'ए' पुरुष हॉकी टीम ने चार में से तीन मुकाबले जीते
बकिंघम पैलेस की घोषणा, ट्रंप राजकीय यात्रा पर सितंबर में आएंगे ब्रिटेन
श्याम परिवार की बैठक में फिर से अध्यक्ष बने श्याम सुंदर माहेश्वरी
सावन कि पहली सोमवारी पर हर हर महादेव की जयघोष से गूंजा शहर