पटना, 15 अगस्त . बिहार के Chief Minister नीतीश कुमार ने पश्चिम बंगाल के बर्धमान में दर्दनाक सड़क हादसे में प्रदेश के 11 लोगों की मौत की घटना पर शोक प्रकट करते हुए मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे की घोषणा की है. उन्होंने अधिकारियों को शवों को घर तक पहुंचाने का भी निर्देश दिया है.
Chief Minister नीतीश कुमार ने पश्चिम बंगाल राज्य के पूर्वी वर्धमान में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-19 पर यात्रियों से भरी बस और ट्रैक्टर ट्रॉली के बीच हुई टक्कर में 11 लोगों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. Chief Minister ने इस घटना को काफी दुखद बताया है.
Chief Minister ने बिहार के मृतक के शोक संतप्त परिवार को Chief Minister राहत कोष से 2-2 लाख रुपये तथा घायलों को 50-50 हजार रुपये अनुग्रह अनुदान उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. Chief Minister ने इस दुर्घटना में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. Chief Minister ने मृतकों के पार्थिव शरीर को उनके घरों तक पहुंचाने एवं घायलों के समुचित इलाज के लिए पश्चिम बंगाल सरकार से समन्वय स्थापित कर समुचित कार्रवाई करने का अधिकारियों को निर्देश दिया है.
Chief Minister ने शोक संतप्त परिवारों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है. बताया जा रहा है कि मृतक सभी मोतिहारी जिले के रहने वाले थे. गंगा सागर में स्नान करके यात्री लौट रहे थे. बस दुर्गापुर की ओर जा रही थी. यह दुर्घटना पूर्वी बर्धमान में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-19 पर नाला फेरी घाट पर हुई. टक्कर इतनी तेज थी कि बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने सबसे पहले बचाव कार्य शुरू किया और पुलिस को भी सूचना दी गई.
हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने राहत व बचाव कार्य शुरू किया.
–
एमएनपी/एएस
You may also like
Asia Cup 2025: एशिया कप से पहले टीम इंडिया के लिए बड़ी राहत, सूर्यकुमार यादव ने पास किया फिटनेस टेस्ट
नरेंद्र मोदी पहले प्रधानमंत्री हैं, जो श्रीकृष्ण जन्मभूमि मथुरा आए : मुख्य पुजारी राम अवतार अवस्थी
श्रीकृष्ण जन्मोत्सव : दुल्हन की तरह सजा राधा-कृष्ण मंदिर, 'हाथी घोड़ा पालकी' के लगे जयकारे
डीपीएल सीजन-2: वेस्ट दिल्ली लायंस ने न्यू दिल्ली टाइगर्स को डकवर्थ लुइस नियम से दी मात
ग्वालियर एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, एयर इंडिया की फ्लाइट ने दो बार की रफ लैंडिंग