जम्मू, 31 जुलाई . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने Thursday को 2008 के मालेगांव विस्फोट मामले में विशेष एनआईए अदालत के फैसले का स्वागत किया. एनआईए अदालत ने इस मामले के सभी सात आरोपियों को बरी कर दिया है.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मालेगांव विस्फोट मामले में अदालत का फैसला स्वागतयोग्य है और इस पर टिप्पणी नहीं की जा सकती. इस देश में जिस तरह कांग्रेस ने एक साजिश के तहत ‘हिंदू आतंकवाद’ का नारा गढ़ने की कोशिश की. अब स्पष्ट है कि यह वोट बैंक हासिल करने की एक जानबूझकर की गई कोशिश थी. यह सब हिंदुओं को बदनाम करने के लिए किया गया था.
जम्मू-कश्मीर में धारा-370 हटने के बाद कानून-व्यवस्था पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के सवाल को लेकर चुघ ने कहा कि मैं फारूक और उमर अब्दुल्ला से कहना चाहता हूं कि वे चुनाव घोषणापत्र में किए गए वादों पर चर्चा करें. वे अपने वादों पर खरे नहीं उतरे. उमर को ‘विक्टिम कार्ड’ खेलना बंद करना चाहिए और अपना रिपोर्ट कार्ड दिखाना चाहिए. पुलिस को छोड़कर, आपके पास सारा विभाग है. नशे के पीछे जो लोग हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाना चाहिए. उमर और फारूक के पिछले शासनकाल में कितने निर्दोष मारे गए. अब पथराव की स्थिति शून्य है. अब कानून-व्यवस्था नियंत्रण में है, नागरिकों की हत्याओं के पीछे जो लोग हैं, उन्हें सजा मिलेगी.
उन्होंने पहलगाम हमलावरों पर कार्रवाई को लेकर कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और ‘ऑपरेशन महादेव’ के लिए सेना की प्रशंसा की जानी चाहिए. आतंकवाद की फैक्ट्री में 100 से ज्यादा लोग मारे गए. उमर को इसकी प्रशंसा करनी चाहिए, सवाल उठाने वालों का साथ नहीं देना चाहिए. मैं उमर और राहुल गांधी से आग्रह करता हूं कि पाकिस्तान के सोशल मीडिया स्टार न बनें. आप अपनी सेना से ज्यादा पाकिस्तानी सेना के मुखपत्र पर भरोसा करते हैं. जनवरी 1990 में Chief Minister कौन था. हम आतंकवाद को खत्म करने के लिए काम कर रहे हैं. यह मोदी सरकार है, जिसका ध्येय वाक्य है, खून और पानी एक साथ नहीं बहेगा.
–
एएसएच/एबीएम
The post उमर और राहुल गांधी पाकिस्तान के सोशल मीडिया स्टार न बनें : तरुण चुघ appeared first on indias news.
You may also like
Monsoon Session: किरेन रिजिजू को क्यों कहना पड़ा की राहुल गांधी अब छोटे बच्चे नहीं रहे, उनका विरोध तो....
बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस ने 12 साल से लिव-इन में रहकर मनाया प्यार का जश्न
Petrol Diesel Price: 2 अगस्त को राजस्थान में क्या भाव हैं पेट्रोल और डीजल का, महानगरों की भी जान ले कीमत
IND vs ENG 5th Test: ओवल टेस्ट में पिच को लेकर भड़के गावस्कर, बोले- इंग्लैंड के पास गेंदबाजी नहीं, इसलिए बनाई ऐसी पिच
घोर कलयुग: 80 करोड़ की संपत्तिˈ के मालिक की वृद्धाश्रम में हुई मौत, देखने तक नहीं आए बेटा बेटी, लोगों ने चंदा लेकर किया अंतिम संस्कार