सीकर, 13 जुलाई . राजस्थान के सीकर में एक छात्र ने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या की है. यह छात्र सीकर शहर के उद्योग नगर थाना इलाके में नीट की तैयारी कर रहा था. Saturday रात छात्र ने निजी हॉस्टल के कमरे में बेडशीट से फांसी लगाई. इससे आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई.
मृतक छात्र की पहचान बालोतरा जिले के समदड़ी निवासी दिनेश कुमार के रूप में हुई. जानकारी के मुताबिक, छात्र 2 दिन पहले ही इस हॉस्टल में आया था और सिर्फ एक दिन कोचिंग के लिए गया. Saturday रात छात्र दिनेश कुमार ने सुसाइड कर लिया.
इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची उद्योग नगर थाना पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. हालांकि, छात्र के सुसाइड करने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. उद्योग नगर थाना पुलिस परिजनों की ओर से दी गई जानकारी के आधार पर मामले की जांच कर रही है.
उद्योग नगर थाने के एसआई रोहताश सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि पिपराली रोड स्थित सूर्य नगर में निजी हॉस्टल में एक छात्र ने फांसी लगाई है. पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची तो छात्र पंखे से लटका हुआ था. मृतक छात्र के बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला कि 20 वर्षीय छात्र दिनेश कुमार पुत्र राम मिश्रा दो दिन पहले ही हॉस्टल में आया था और सीकर में एक निजी कोचिंग में नीट की तैयारी कर रहा था.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक छात्र के कमरे से किसी प्रकार का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम हो चुका है और उसे वापस परिजनों को सुपर्द कर दिया गया है. पुलिस शुरुआती जांच में मानकर चल रही है कि छात्र ने मानसिक तनाव के चलते सुसाइड जैसा कदम उठाया है.
–
डीसीएच/
The post राजस्थान: सीकर में छात्र ने आत्महत्या की, निजी हॉस्टल के कमरे में लगाई फांसी first appeared on indias news.
You may also like
3rd Test: वॉशिंगटन ने सुंदर गेंदबाजी से इंग्लैंड को दिया डबल झटका,टीम इंडिया की कराई वापसी
भारत की आंतरिक कमजोरियों की पड़ताल करना आचार्य शत्रुघ्न प्रसाद की चिंता के केन्द्र में था : आरिफ मोहम्मद खान
कांवड़ मेला: हरिद्वार में ड्रोन और मोटर बोट से एसडीआरएफ की कड़ी निगरानी, शिवभक्तों की सुरक्षा बढ़ी
विद्युत विभाग की टीम पर हुए हमले के दो आरोपित गिरफ्तार
लूट का झूठा मुकदमा दर्ज कराना पड़ा भारी, तीन गिरफ्तार