चंडीगढ़, 10 जुलाई . हरियाणा के करनाल में नेशनल हाईवे-44 पर कर्ण लेक के पास एक निजी एसी बस और ट्रक की टक्कर में ड्राइवर की मौत हो गई और कई यात्री घायल हो गए. बस गुरुग्राम से चंडीगढ़ जा रही थी.
बस और ट्रक के बीच टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही चालक की मौत हो गई और बस में सवार कई यात्री घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचा. घायल यात्रियों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, और मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया.
पुलिस जांच अधिकारी दर्शन सिंह ने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब गुरुग्राम से चंडीगढ़ जा रही एक निजी बस ट्रक से टकरा गई. इस टक्कर में बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, और चालक बस में फंस गया. पुलिस ने हाइड्रा मशीन की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद चालक के शव को बाहर निकाला.
बस में सवार कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आईं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्रारंभिक जांच में पुलिस को आशंका है कि बस चालक को नींद की झपकी आ गई होगी या बस की गति तेज रही होगी, जिसके कारण यह हादसा हुआ.
हालांकि, सटीक कारण जांच के बाद ही स्पष्ट होगा.
पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद नेशनल हाईवे पर यातायात प्रभावित हुआ. क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त बस और ट्रक को सड़क के किनारे हटाया गया, जिसके बाद यातायात सामान्य हुआ. चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. ट्रक चालक से भी पूछताछ की जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार निजी एसी बस में सवार होकर यात्री गुरुग्राम से चंडीगढ़ की ओर जा रहे थे. नेशनल हाईवे पर जैसे ही बस की एंट्री हुई तभी ट्रक से टकरा गई और यह हादसा हो गया.
–
वीकेयू/केआर
The post करनाल: नेशनल हाईवे पर भीषण हादसा, बस-ट्रक टक्कर में ड्राइवर की मौत, कई यात्री घायल first appeared on indias news.
You may also like
मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना : बीकेसी से शिलफाटा के बीच सुरंग में पहला ब्रेकथ्रू मिला
बरेली रेंज में कांवड़ यात्रा की पुख्ता तैयारियां, डीजीपी ने दी जानकारी
'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' योजना के तहत 'सशक्त वाहिनी' कार्यक्रम से लड़कियों के हौसलों को मिल रही नई उड़ान
जहाजरानी और जलमार्ग क्षेत्र निर्यात बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा: शांतनु ठाकुर
कोयंबटूर बम धमाकों का मुख्य आरोपी सादिक उर्फ 'टेलर राजा' 29 साल बाद कर्नाटक से गिरफ्तार