Mumbai , 23 जुलाई . फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ से दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर के मैनेजर हरमन डिसूजा ने अभिनय की दुनिया में कदम रखा है. फिल्म वह एक आर्मी ऑफिसर की भूमिका में हैं.
पर्दे के पीछे से लेकर फिल्म में काम करने तक के सफर को हरमन ने साझा किया.
उन्होंने कहा, “पिछले लगभग 20 सालों से, मैं अनुपम सर को पर्दे पर जादू बिखेरते हुए देख रहा था, लेकिन हमेशा कैमरे के पीछे से. इस बार मुझे फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ में एक सह-कलाकार के रूप में उन्हीं के साथ फ्रेम में रहकर उस जादू को जीने का मौका मिला. यह एक ऐसा पल था, जिसे मैं जीवन-भर संजोकर रखूंगा. कैमरे के सामने का रोमांच, खासकर दिग्गजों के साथ, बेहतरीन रहा.”
फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ के साथ अभिनेता अनुपम खेर ने 23 साल बाद निर्देशन में वापसी की है. वहीं, फिल्म को लेकर दर्शकों से काफी प्रशंसा मिल रही है.
इससे पहले, अभिनेता और फिल्ममेकर अनुपम खेर ने हाल ही में रिलीज हुई ‘तन्वी द ग्रेट’ को देखने और राज्य में टैक्स फ्री करने के लिए मध्य प्रदेश के Chief Minister मोहन यादव का आभार व्यक्त किया.
अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री: Chief Minister मोहन यादव जी! कल Bhopal में पहले आपके निवास स्थान पर आपसे मुलाकात हुई. उसके बाद हमारे लिए ये सौभाग्य की बात रही कि आप हमारी फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ थिएटर में देखने आए. आपने न सिर्फ हमारी फिल्म की तारीफ की, बल्कि फिल्म की भावना को समझकर इसे टैक्स फ्री भी घोषित कर दिया.”
अनुपम खेर ने कहा, ”फिल्म को टैक्स फ्री करने का फैसला आपके सामाजिक मुद्दों और भारतीय सेना के प्रति खास सम्मान और भावनाओं को दर्शाता है. एक बार फिर आपका और आपके मंत्रिमंडल और अन्य कर्मचारियों का हृदय से धन्यवाद! जय हिन्द!”
–
एनएस/एबीएम
The post अनुपम खेर के मैनेजर हरमन डिसूजा ने किया ‘तन्वी द ग्रेट’ से एक्टिंग डेब्यू appeared first on indias news.
You may also like
PPF: हर साल कर दें इतना निवेश, मैच्योरिटी पर मिलेंगे 32 लाख रुपए
24 जुलाई, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
जब शिव के मंदिर को तोड़कर मीट की दुकान बनाना चाहती थी सरकार फिर जो हुआ देखकर कांप उठे थे मुस्लिमˏ
दीमक से परेशान हैं? मात्र 10 रुपये में बनाएं यह शक्तिशाली इंजेक्शन… बस लगाते ही जमीन पर बेहोश होकर गिर पड़ेंगीˏ
ओडिशा में एनएसयूआई नेता पर दुष्कर्म का आरोप, एबीवीपी के सड़कों पर उतरकर जोरदार विरोध प्रदर्शन का सामने आया वीडियो