पटना, 17 जुलाई . बिहार के Chief Minister नीतीश कुमार के बिजली उपभोक्ताओं को 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने के फैसले की मंत्री विजय कुमार चौधरी ने सराहना की. उन्होंने कहा कि गरीबों के हित के लिए इससे बड़ा कोई फैसला नहीं हो सकता. Chief Minister नीतीश कुमार जो कहते हैं, वह करते हैं.
उन्होंने कहा, “सामान्य रूप से गरीब परिवार के जो घरेलू उपभोक्ता होते हैं, वे घर में दो-तीन बल्ब जलाते हैं या कुछ पंखे चलाते हैं. उसमें करीब 100 यूनिट बिजली ही खपत होती है. आज Chief Minister ने घोषणा की है कि अब बिहार में 125 यूनिट खपत करने वाले बिजली उपभोक्ताओं को कोई शुल्क नहीं देना होगा. यह बहुत बड़ी बात है और गरीबों के हित में बहुत बड़ा फैसला है.”
उन्होंने कहा कि किसानों को पहले से ही सस्ते दर पर बिजली दी जाती है. अब शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में जो गरीब परिवार हैं, जिनकी खपत 125 यूनिट बिजली है, वह अब निःशुल्क हो जाएगी. यह बहुत दूरगामी प्रभाव वाली गरीबों के हित में कल्याणकारी घोषणा है.
उन्होंने आगे कहा, “इसके लिए बिहार के सारे लोग Chief Minister और एनडीए सरकार को निश्चित रूप से धन्यवाद दे रहे हैं.”
अगले पांच सालों में बिहार के एक करोड़ युवाओं को रोजगार देने की घोषणा को लेकर मंत्री विजय चौधरी ने कहा, “Chief Minister के नेतृत्व में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी तो अगले पांच वर्षों में एक करोड़ बेरोजगारों को नौकरी और रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा. यह पूरा बिहार जानता है कि हमारे Chief Minister जो कहते हैं, वह करते जरूर हैं.”
उन्होंने कहा कि पहले 10 लाख युवाओं को नौकरी और 10 लाख युवाओं को रोजगार देने की बात कही गई थी. 10 लाख लोगों को नौकरी मिल गई है. अब विधानसभा चुनाव के पहले 12 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की गई है. जो 10 लाख युवाओं को रोजगार मुहैया कराने की घोषणा है, उसका लक्ष्य बढ़ाकर इस चुनाव के पहले 38 लाख युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की योजना है.
मंत्री विजय कुमार चौधरी ने स्पष्ट कहा कि इस साल होने वाले चुनाव से पहले 50 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार उपलब्ध करा दिया जाएगा.
राजद नेता तेजस्वी यादव के ‘नकलची सरकार’ कहने पर उन्होंने कहा, “सभी नेता रोजगार की बात करते हैं, लेकिन श्रेय उसी को जाता है जो काम करता है. बात बोलने वाले तो सब दिन बोलते हैं. 50 साल का इतिहास देख लीजिए.”
–
एमएनपी/एफएम
The post बिहार में 125 यूनिट तक मुफ्त मिलेगी बिजली : मंत्री विजय चौधरी ने कहा- नीतीश कुमार जो बोलते हैं, उसे पूरा करते हैं first appeared on indias news.
You may also like
पंजाब : मोगा पुलिस ने 'नशे के विरुद्ध युद्ध' अभियान में 11 आरोपियों को किया गिरफ्तार
बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम का किया ऐलान
250 रुपये से कम कीमत वाले इस स्मॉलकैप स्टॉक में 20% की तूफानी रैली, टच किया 52 वीक हाई लेवल, Mutual Funds का भी सपोर्ट
PM Kisan 20वीं किस्त कल? ये 5 गलतियां कीं तो फंस जाएंगे पैसे! तुरंत करें चेक
पार्टी को मज़बूत करना देश और उसकी जनता के लिए ज़रूरी-सत शर्मा