मुंबई, 11 मई . साल 2018 में शादी के बंधन में बंधे अभिनेता अंगद बेदी और नेहा धूपिया शादी की 7वीं सालगिरह का जश्न मना रहे हैं. अंगद ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर पत्नी को मजेदार अंदाज में विश किया.
इंस्टाग्राम पर वीडियो को शेयर करते हुए अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, “एक-दूसरे के साथ खीझ के सात साल पूरे हो गए.”
बता दें कि अंगद बेदी और नेहा धूपिया अक्सर मजेदार पोस्ट एक-दूसरे के साथ शेयर करते रहते हैं. अंगद को उनके 42वें जन्मदिन की शुभकामना भी नेहा ने खास अंदाज में दी थी. अभिनेत्री ने अंगद से कहा था कि वह वादा करती हैं कि हमेशा उनका साथ देंगी. इसके साथ ही नेहा ने अंगद को सरल अंदाज में फोन से दूर रहने की नसीहत भी दे दी थी.
अंगद बेदी और नेहा धूपिया 11 मई, 2018 में दिल्ली में एक गुरुद्वारे में शादी के बंधन में बंधे थे. अंगद-नेहा दो बच्चों के माता-पिता हैं.
जानकारी के अनुसार, नेहा धूपिया शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं. शादी के 5 महीने बाद उन्होंने नवंबर 2018 में बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम उन्होंने मेहर रखा है. इसके बाद 3 अक्टूबर, 2021 को बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम उन्होंने गुरिक सिंह धूपिया रखा है.
अंगद बेदी भारतीय क्रिकेटर दिवंगत बिशन सिंह बेदी के बेटे हैं. अंगद बेदी फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय हैं और कई फिल्मों में काम कर चुके हैं.
अंगद भले ही मुख्य अभिनेता के तौर पर फिल्मों में नजर न आए हों, लेकिन उन्होंने ‘डियर जिंदगी’, ‘सूरमा’, ‘गुंजन सक्सेना’, ‘टाइगर जिंदा है’, ‘घूमर’ जैसी फिल्मों में काम कर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है.
–
एमटी/डीएससी
You may also like
अपराध पर लगेगा हाईटेक ब्रेक! इस आधुनिक डिवाइस से अपराधियों की धरपकड़ और ट्रैकिंग में मिलेगी मदद
कोहली ने सबको महसूस कराया टेस्ट क्रिकेट सबसे अहम : डब्ल्यूवी रमन
किसी भी खतरे को मारने में सक्षम है भारतीय नौसेना : वाइस एडमिरल एएन प्रमोद
'सच में इसके बारे में नहीं सोचा था…', कोहली के संन्यास से चौंका बॉलीवुड
मानवता धर्म यही है कि किसी की जान बचती है तो बचाना चाहिए : तेजस्वी यादव