शेखपुरा, 23 अगस्त . बिहार सरकार लोगों को आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है. उद्योग विभाग की ओर से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से न सिर्फ युवा बल्कि हर उम्र के लोग अपने सपनों को पूरा कर रहे हैं.
युवा ‘Chief Minister उद्यमी योजना’ और ‘बिहार लघु उद्यमी योजना’ जैसी योजनाओं से न सिर्फ सपनों को पंख लग रहे हैं, बल्कि युवा घर की जिम्मेदारी भी उठा रहे हैं और लोगों को रोजगार भी दे रहे हैं.
शेखपुरा जिले के चेवाड़ा प्रखंड के वीरेंद्र चौधरी और सूरज कुमार ने घर की परिस्थिति को देखते हुए अपना व्यवसाय शुरू करने का निर्णय लिया. इन्हें Chief Minister उद्यमी योजना के बारे में जानकारी मिली, जिसके बाद आवेदन किया और इन दोनों का चयन भी हो गया. योजना का लाभ लेकर वीरेंद्र चौधरी ने जूता निर्माण का छोटा सा प्लांट शुरू किया और सूरज कुमार ने रेस्टोरेंट खोला. 10 लाख रुपये की सहायता से आज वह अपने व्यवसाय को सफलतापूर्वक चला रहे हैं और अपने साथ-साथ कई अन्य लोगों को भी रोजगार दे रहे हैं. वीरेंद्र चौधरी के जूता निर्माण प्लांट में कई लोग काम कर रहे हैं.
सूरज कुमार ने से बातचीत के दौरान बताया कि मैं बेरोजगार था. हम बीकॉम की पढ़ाई कर नौकरी की तलाश कर रहे थे. साथी ने बताया कि ‘Chief Minister उद्यमी योजना’ के तहत 10 लाख रुपए का सरकारी अनुदान दे रही है. इसके बाद सूरज कुमार अपने दोस्त के साथ उद्यमी ऑफिस गए और लोन के लिए आवेदन किया. लोन भी कुछ दिन बाद अप्रूव हो गया. 10 लाख रुपए के अनुदान से एक छोटा सा रेस्टोरेंट खोलकर अपने परिवार और खुद का जीवनयापन कर रहे हैं और साथ में लोगों को रोजगार भी दे रहे हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री से लोन की राशि बढ़ाने की अपील की है.
जूता कारोबारी वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि वह हरियाणा में नौकरी करते थे. यहां आने के बाद पता चला कि सरकार की ओर से बिहार में रोजगार करने के लिए लोन दिया जा रहा है.
फिर क्या था, ‘Chief Minister उद्यमी योजना’ के लिए आवेदन किया और 10 लाख रुपए का लोन लिया. इस लोन की रकम से जूते का कारोबार शुरू किया और कइयों को रोजगार दे दिया. खुश हैं कि अपने सपनों को अपने प्रदेश में रहकर रंग दे रहे हैं.
छोटा सा मलाल है. बताते हैं कि ब्रांडेड कंपनियों की तर्ज पर वो भी जूता बनाने का हुनर रखते हैं. बस कुछ मशीनों के अभाव में ऐसा नहीं कर पा रहे हैं. हिम्मत हारी नहीं है और यकीन के सहारे विभाग से आग्रह किया है. कहते हैं, “इसकी मांग हमने विभाग से की है. डीएम ने आश्वासन दिया है कि इसको लेकर विचार किया जाएगा. अभी 10 लोगों को कारोबार से जोड़ा गया है, आने वाले समय में और लोगों को जोड़ा जाएगा.” उन्होंने युवाओं से अपील की कि है वे अपने कौशल को प्रदेश में आकर निखारें.
–
एएसएच/केआर
You may also like
चीन की नई SUV ने मचाया गदर, 1370 KM की रेंज के साथ जबरदस्त फीचर्स, जानें डिटेल्स
क्या है संत प्रेमानंद जी महाराज का जीवन का गूढ़ रहस्य? जानें विरक्ति और विश्वास का महत्व
गलती से च्युइंगम निगल ली तो क्या होगा? फट पड़ेगा पेट याˈ बाहर निकलेगी सलामत? जानिए सच्चाई जो सबको चौंका देगी!
WEF vs TRT Match Prediction: वेल्श फायर बनाम ट्रेंट रॉकेट्स! यहां देखें संभावित XI, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी
भारत की बड़ी कामयाबी, डीआरडीओ ने किया आईएडब्ल्यूएस का सफल परीक्षण