नई दिल्ली, 2 जून . एलन मस्क के पिता एरोल मस्क, जो सर्वोटेक रिन्यूएबल पावर सिस्टम लिमिटेड के वैश्विक सलाहकार हैं, रविवार को भारत पहुंचे. वह सर्वोटेक के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का दौरा करने और इस सप्ताह अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन सहित अन्य उच्च स्तरीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे.
कंपनी के अनुसार, एरोल मस्क भारत की ग्रीन टेक्नोलॉजी और इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर विकास में तेजी लाने पर केंद्रित यात्रा पर आए हैं.
कंपनी ने कहा कि उनकी यात्रा सतत विकास की दिशा में भारत की तेजी से बढ़ती प्रगति और ग्रीन टेक्नोलॉजी निर्यात में अग्रणी बनने की उसकी महत्वाकांक्षा में बढ़ती वैश्विक रुचि को रेखांकित करती है.
सर्वोटेक रिन्यूएबल पावर सिस्टम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक रमन भाटिया ने कहा, “हम एरोल मस्क का भारत में स्वागत करते हुए बेहद उत्साहित हैं. हमारे वैश्विक सलाहकार के रूप में उनकी गहन विशेषज्ञता और वैश्विक दृष्टि अमूल्य है, क्योंकि हम भारत को ग्रीन टेक्नोलॉजी और ईवी चार्जिंग निर्यात में एक पावरहाउस बनाने के मिशन को आगे बढ़ा रहे हैं. यह यात्रा वैश्विक मंच पर ‘भारत को आगे रखने’ की दिशा में एक बड़ा कदम है.”
अपने प्रवास के दौरान, एरोल मस्क विभिन्न हितधारकों के साथ बातचीत करेंगे. वह राष्ट्रीय राजधानी में इंडिया-ग्लोबल ग्रीन टेक विजन फोरम 2025 में मुख्य भाषण देंगे. इस कार्यक्रम में नीति निर्माता, निवेशक, व्यापारिक नेता और वरिष्ठ नौकरशाह हरित प्रौद्योगिकियों में नेतृत्व के लिए भारत के रणनीतिक प्रयास पर चर्चा करने के लिए एक साथ आएंगे.
कंपनी ने कहा, वह हरियाणा के सोनीपत में सर्वोटेक रिन्यूएबल के अत्याधुनिक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का भी दौरा करेंगे, जहां वह ईवी चार्जर, सौर समाधान और अन्य सस्टेनेबल टेक्नोलॉजी के अभिनव उत्पादन को प्रत्यक्ष रूप से देखेंगे, जो ‘मेक इन इंडिया’ उत्कृष्टता को प्रदर्शित करता है.
एरोल मस्क ने कहा, “भारत में होना और ग्रीन टेक्नोलॉजी और सस्टेनेबल विकास में इसकी जीवंत प्रगति को देखना एक बहुत बड़ा सौभाग्य है.”
उन्होंने कहा, “एक स्वच्छ भविष्य के लिए भारत की प्रतिबद्धता और इसका बढ़ता ईवी पारिस्थितिकी तंत्र अविश्वसनीय अवसर प्रस्तुत करता है. मैं सर्वोटेक के दृष्टिकोण में योगदान करने और वैश्विक हरित क्रांति का नेतृत्व करने के लिए भारत की क्षमता का पता लगाने के लिए उत्सुक हूं.”
–
एससीएच/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
अमेरिका की कंपनी के लिए फ्रीलांसिंग कर घर बैठे कमाएं लाखों रुपये, टॉप-5 प्लेटफॉर्म पर मिलेगी जॉब
Kylie Kelce ने Taylor Swift को बताया अपना जादुई सहारा
हैरी कैविल की सुपरमैन वापसी पर सवाल: नई फिल्म में बदलाव
LIC में फिर IPO लाएगी सरकार, लेनदेन की बारीकियों पर काम करेगा विनिवेश विभाग
पुणे शहर का सपना पूरा हुआ : मिलिंद एकबोटे