लॉस एंजिल्स, 13 जुलाई . अमेरिका के पश्चिमी हिस्से में स्थित लोकप्रिय ‘ग्रैंड कैन्यन नेशनल पार्क’ के कुछ हिस्से तेजी से दो ओर से फैलती जंगल की आग के कारण बंद रहे. अधिकारियों ने बताया कि आग की भयावहता को देखते हुए पार्क सर्विस ने सैकड़ों पर्यटकों को वहां से निकाला है.
पार्क के अधिकारियों ने Saturday को कहा, “ड्रैगन ब्रावो फायर और पास ही लगी व्हाइट सेज फायर से निपटने की कोशिश के तहत जंगल के उत्तरी किनारे को बंद किया गया है. आम लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर अगली सूचना तक ये बंद रहेगा.”
उन्होंने आगे कहा, “साउथ रिम से धुआं निकलता दिखाई दे सकता है. यहां एयर क्वालिटी हवा के पैटर्न पर निर्भर कर सकती है.”
अमेरिका के फॉरेस्ट सर्विस के जरिए संचालित आईएनसीआईवेब वेबसाइट के अनुसार, व्हाइट सेज फायर अब तक 19,000 एकड़ (करीब 76.9 वर्ग किलोमीटर) से ज्यादा क्षेत्र में फैल चुकी है. यह आग Wednesday शाम को एक तूफान के बाद लगी थी. Saturday सुबह तक इस पर काबू नहीं पाया जा सका है.
वेबसाइट पर दिए गए अपडेट में बताया गया है कि इस आग में तेजी से वृद्धि देखी गई है, जिसके आगे भी फैलने की आशंका बनी हुई है.
अधिकारियों ने Friday को बताया कि व्हाइट सेज फायर के बीच ग्रैंड कैन्यन के कर्मचारियों ने उत्तरी रिम से लगभग 500 मेहमानों को सुरक्षित निकाला है. सभी विजिटर्स उस क्षेत्र से चले गए हैं. पार्क के कर्मचारी और निवासी सुरक्षित स्थान पर हैं.”
‘आईएनसीआईवेब’ के हवाले से समाचार एजेंसी ‘सिन्हुआ’ ने बताया कि पास में ही ड्रैगन ब्रावो में चार जुलाई को आग लगी. यहां गर्म, शुष्क और तेज हवा वाली परिस्थितियों के चलते आग भड़क गई.
अब तक यह आग लगभग 5,000 एकड़ (करीब 20.2 वर्ग किलोमीटर) क्षेत्र को अपनी चपेट में ले चुकी है. इस पर अभी तक काबू नहीं पाया गया है.
–
आरएसजी/केआर
The post अमेरिका: ग्रैंड कैन्यन नेशनल पार्क के कुछ हिस्से भीषण जंगल की आग के चलते बंद first appeared on indias news.
You may also like
उत्तराखंड : धर्म की आड़ में धोखाधड़ी का पदार्फाश
नसीब अपना अपना की खड़ी चोटी वाली चंदू अब बन गई हैं हुस्न परी, तस्वीर देख कहेंगे सनी लियोनी की जुड़वाˈ
एलजेपी नेता का हत्यारा हरिद्वार से गिरफ्तार, तनिष्क लूट मामले में था फरार
मंत्री जोराराम कुमावत ने सिंधु दर्शन तीर्थ यात्रियों का किया सम्मान
निलिया महादेव झरने पर युवक डूबा, तीन को बचाया