नई दिल्ली, 28 अप्रैल . पहलगाम आतंकवादी हमले में ‘निष्पक्ष जांच’ की पाकिस्तान की मांग का चीन ने समर्थन किया है. जनता दल यूनाइटेड के नेता के.सी. त्यागी ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तान का मित्र चीन को माना जाता है, लेकिन उसने संयम बरतने की सलाह दी है.
के.सी. त्यागी ने समाचार एजेंसी से कहा, “चीन द्वारा पाकिस्तान को दी गई नसीहत महत्वपूर्ण है, क्योंकि चीन पाकिस्तान को अपना मित्र मानता है. हालांकि, उसने संयम बरतने को कहा है.”
जेडीयू नेता ने केंद्र द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक पर कहा, “(रक्षा मंत्री) राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक में सभी दलों के नेताओं ने एकजुट होकर पाकिस्तान के खिलाफ सरकार की कड़ी कार्रवाई का समर्थन किया. अगर विपक्ष विशेष सत्र बुलाकर सरकार के साथ खड़ा होना चाहता है तो यह अच्छी बात है.”
असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर उन्होंने कहा, “मैं ओवैसी के बयान से पूरी तरह सहमत हूं, क्योंकि उन्होंने पाकिस्तान की तुलना किसी चरम आतंकवादी संगठन से की है.”
कांग्रेस नेता शशि थरूर के पहलगाम की घटना में इंटेलिजेंस की विफलता वाले बयान पर उन्होंने कहा कि इंटेलिजेंस की विफलता है, लेकिन सभी देशों में ऐसा हो सकता है और मैं इस बात से पूरी तरह सहमत हूं. इतनी बड़ी घटना अनायास नहीं हो सकती. इसका मतलब आतंकवादी काफी लंबे समय से सक्रिय थे.”
ग्लोबल टाइम्स के अनुसार, चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने पाकिस्तान के डिप्टी पीएम और विदेश मंत्री मोहम्मद इशाक डार से रविवार को फोन पर बात कर समर्थन दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक, चीन कश्मीर क्षेत्र में आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव की स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है और निष्पक्ष जांच की शीघ्र शुरुआत का समर्थन करता है. वह उम्मीद करता है कि दोनों पक्ष संयम बरतेंगे, एक-दूसरे की ओर बढ़ेंगे और तनाव कम करने के लिए काम करेंगे.
वांग ने कहा कि आतंकवाद से लड़ना सभी देशों की साझा जिम्मेदारी है और चीन लगातार पाकिस्तान की आतंकवाद विरोधी कार्रवाई का समर्थन करता है.
–
एफएम/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
RR vs GT Probable Playing XI: राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस, यहां देखिए संभावित प्लेइंग XI
Amazon Great Summer Sale 2025: Dates Announced, Top Deals on Electronics Revealed
RR vs GT Head To Head Record: राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस, यहां देखिए हेड टू हेड रिकॉर्ड
फांसी पर लटकी थी लडकी की लाश, सुसाइड नोट ने खौला दिल दहलाने वाला राज ⤙
विष्णु भगवान की कृपा से इन राशिवालों को मिलेगा आज पैसा ही पैसा, जाग जाएगी सोई किस्मत