New Delhi, 24 जुलाई . पंजाब में कथित गाड़ी खरीद घोटाले को लेकर दिल्ली सरकार के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व Chief Minister अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि पंजाब में एक बड़ा भ्रष्टाचार हुआ है.
दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने आरोप लगाया कि पंजाब पुलिस विभाग ने 144 गाड़ियां खरीदी. एक गाड़ी की कीमत 47 लाख रुपए है. बिना किसी डिस्काउंट के सरकार ने गाड़ी खरीदी. मैंने शोरूम में इस गाड़ी की कीमत पूछी तो 10 लाख डिस्काउंट पर यह गाड़ी 37 लाख रुपए में मिल रही है. ऐसी भी जानकारी सामने आ रही है कि सीएम ऑफिस के लोग इस घोटाले में शामिल हैं.
मनजिंदर सिंह सिरसा ने अरविंद केजरीवाल को लिखे पत्र में कहा कि भारत में अब तक के सबसे बड़े भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन से उपजी एक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, मैं आपको आपकी पार्टी द्वारा गठित एक और सरकार के तहत भ्रष्टाचार के एक और स्पष्ट मामले के बारे में अत्यंत दुख के साथ लिख रहा हूं.
उन्होंने लिखा, ”2014 में पंजाब पुलिस ने ‘राडक बर्सात्या फोर्स’ योजना के तहत 144 टोयोटा हिलक्स वाहन खरीदे. हैरानी की बात यह है कि गाड़ी खरीदने पर कंपनी से कोई छूट नहीं ली गई, जबकि ग्राहकों को टोयोटा हिलक्स व्हीकल पर नियमित रूप से 10 लाख की छूट मिल रही है. इससे पंजाब के सरकारी खजाने को 14.5 करोड़ का सीधा नुकसान हुआ, जो एक भ्रष्ट और गंभीर भ्रष्टाचार है.”
उन्होंने अरविंद केजरीवाल से कहा कि ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक होने के नाते जिनके नेतृत्व में पंजाब सरकार चल रही है, नैतिक और राजनीतिक जिम्मेदारी पूरी तरह आपकी है. अगर अभी कार्रवाई नहीं की गई और मामला ईडी जैसी एजेंसियों तक पहुंचा तो आप इसमें कोई संदेह नहीं करेंगे कि यह एक राजनीतिक कार्रवाई है.
–
डीकेपी/एबीएम
The post पंजाब में ‘गाड़ी खरीद घोटाले’ का आरोप, मनजिंदर सिंह सिरसा ने अरविंद केजरीवाल को लिखा पत्र appeared first on indias news.
You may also like
दिल्ली में जलभराव की समस्या का समाधान कर रही सरकार : मोहन सिंह बिष्ट
वांग यी ने आसियान महासचिव से मुलाकात की
ट्यूरिंग पुरस्कार विजेता रॉबर्ट टार्जन के साथ सीएमजी का विशेष साक्षात्कार
चौथा टेस्ट : 311 रन की बढ़त के साथ इंग्लैंड ने पहली पारी में बनाए 669 रन, भारत की खराब शुरुआत
ENG vs IND 2025: 'बुमराह दुर्भाग्यशाली रहे हैं'- जोनाथन ट्रॉट ने बताया मैनचेस्टर टेस्ट में जसप्रीत के संघर्ष का कारण