यरूशलम, 8 अगस्त . इजरायल की सुरक्षा कैबिनेट ने गाजा शहर पर नियंत्रण करने की एक योजना को मंजूरी दे दी है. यह जानकारी Friday को प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने दी.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, नेतन्याहू ने Thursday को सुरक्षा कैबिनेट की बैठक से पहले एक साक्षात्कार में कहा था कि इजरायल पूरे गाजा पर नियंत्रण चाहता है. नेतन्याहू ने कहा था कि हम अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने और हमास को वहां से हटाने के लिए गाजा पर नियंत्रण चाहते हैं.
नेतन्याहू ने कहा, “हम गाजा को अपने पास नहीं रखना चाहते. हम इसे ऐसी अरब ताकतों को सौंपना चाहते हैं जो इसे ठीक से चलाएं, हमें धमकी न दें, और गाजा के लोगों को अच्छा जीवन दें. इससे हम सुरक्षित रहेंगे.”
हमास ने इसके जवाब में बयान करते हुए कहा, “वह नेतन्याहू के बयानों को वार्ता के रुख को स्पष्ट रूप से उलटने वाला और अंतिम दौर से उनके हटने के पीछे के असली इरादों को उजागर करने वाला मानता है.”
इजरायल के हमले में गाजा में जान-माल की बड़े पैमाने पर क्षति हुई है. गाजा स्थित स्वास्थ्य अधिकारियों ने Thursday को बताया कि 18 मार्च को इजराइल द्वारा गाजा में हमले शुरू किए जाने के बाद से कम से कम 9,752 फिलिस्तीनी मारे गए हैं और 40,004 घायल हुए हैं. अक्टूबर 2023 से अब तक कुल 61,258 लोगों की मौत हुई है, जबकि कुल घायलों की संख्या 152,045 है.
सप्ताह की शुरुआत में इजरायल की सेना ने कहा था कि पांच देशों ने Wednesday को गाजा पर 107 सहायता पैकेज गिराए. एक रिपोर्ट के मुताबिक, खाद्य सामग्री से भरे पैकेट संयुक्त अरब अमीरात, जॉर्डन, जर्मनी, बेल्जियम और फ्रांस ने हवाई मार्ग से गिराए.
गाजा में भूखे बच्चों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इजरायल पर वैश्विक दबाव बना था. इस दबाव की वजह से ही जुलाई के अंत में हवाई मार्ग से पैकेज गिराए जाने शुरू हुए थे.
संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों और विशेषज्ञों का कहना है कि इजरायल जब तक गाजा भू-क्षेत्र सीमा नहीं खोलता तब तक हवाई मार्ग से गिराए गए खाद्य पैकेट का कुछ खास असर नहीं होगा. इजरायल को गाजा के कुपोषित लोगों के चिकित्सा उपचार की अनुमति देनी होगी. बता दें कि गाजा के सभी अस्पताल इजरायल ने अपने हमले में क्षतिग्रस्त कर दिए हैं.
पिछले 22 महीने से चल रहे युद्ध की वजह से गाजा में अकाल फैल गया है.
27 जुलाई को इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने घोषणा की कि सेना गाजा पट्टी के घनी आबादी वाले इलाकों में सुबह 10 बजे (स्थानीय समय) से रात 8 बजे (स्थानीय समय) तक सैन्य गतिविधियों पर स्थानीय सामरिक रोक लगाएगी.
द टाइम्स ऑफ इजराइल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, “सेना ने कहा कि यह रोक उन इलाकों में अगली सूचना तक हर दिन लागू रहेगी जहां आईडीएफ वर्तमान में जमीनी सैनिकों के साथ अभियान नहीं चला रहा है, जिनमें देइर अल-बलाह, अल-मवासी और गाजा सिटी शामिल हैं.”
सेना के अनुसार, यह निर्णय राजनीतिक क्षेत्र के निर्देशों के अनुसार और सीओजीएटी के नेतृत्व में आईडीएफ के चल रहे प्रयासों के हिस्से के रूप में, गाजा पट्टी में मानवीय सहायता के दायरे को बढ़ाने के लिए लिया गया था.
–
पीएके/एएस
The post इजराइल की सुरक्षा कैबिनेट ने गाजा शहर पर नियंत्रण करने की योजना को मंजूरी दी appeared first on indias news.
You may also like
अमेरिका समेत कई देशों के साथ व्यापार समझौतों पर बातचीत कर रहा भारत: गोयल
गृहभेदन गिरोह के दो चोर गिरफ्तार, भारी मात्रा में सामान जब्त
Aaj ka Vrishchik Rashifal 9 August 2025 : वृश्चिक राशि का आज का भाग्यफल, करियर, प्यार और धन पर सितारों का असर
जमात बांग्लादेश की मुक्ति संग्राम की यादें मिटाने की कोशिश कर रही: बीएनपी
बिहार में नौकरी का सुनहरा मौका: 539 असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती, 18 अगस्त से शुरू होंगे आवेदन!