Mumbai , 15 जुलाई . अभिनेत्री तृप्ति डिमरी इन दिनों ‘धड़क 2’ को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म में वह सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ नजर आएंगी. एक्ट्रेस ने कहा कि सिद्धांत ने फिल्म में जो अभिनय किया है, उसे देख वह भावुक हो गईं.
से खास बातचीत में तृप्ति डिमरी ने सिद्धांत चतुर्वेदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि सिद्धांत ने फिल्म में बहुत अच्छे से अपनी भावनाओं को दिखाया है, जिसे देख वह खुद भी भावुक हो गई. उनका अभिनय बहुत गहरा और शानदार है. वह बहुत ही मेहनती और ईमानदार अभिनेता हैं.
तृप्ति डिमरी ने कहा, “सच कहूं, तो फिल्म में सिद्धांत के साथ काम करना काफी अच्छा अनुभव था. वह बहुत ही मेहनती और ईमानदार अभिनेता हैं. उन्होंने दिलोजान से अपना किरदार निभाया है. जब मैंने पहली बार फिल्म देखी, तो मैंने तुरंत उन्हें फोन किया और कहा, ‘यह तुम्हारे करियर का अब तक का सबसे बेहतरीन अभिनय है.’ मैं सच में उम्मीद करती हूं कि दर्शक भी इसे महसूस करेंगे. उन्होंने निलेश के किरदार को गहराई और सच्चाई के साथ उतारा है.”
जब उनसे पूछा गया कि उन्हें इस फिल्म में क्या खास बात लगी, तो एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें सबसे ज्यादा कहानी का भावुक पहलू और अपने किरदार की जटिलता ने आकर्षित किया.
तृप्ति ने कहा, “जब मैंने पहली बार शाजिया से कहानी सुनी थी, तो मेरे मन में कई सवाल उठे, सिर्फ फिल्म के बारे में ही नहीं, बल्कि उसके विषय के बारे में भी. मुझे कहानी से एक गहरा जुड़ाव महसूस हुआ. घर पर भी मैं बार-बार उस कहानी, उस दुनिया और खासकर वेधी के बारे में सोचती रही, मैं यही किरदार निभा रही हूं . ये सब सवाल मेरे मन में चल रहे थे. तभी मुझे एहसास हुआ कि यह एक अहम किरदार है, इसे करना सही फैसला होगा, इसकी कहानी को लोगों तक पहुंचाया जाना चाहिए.”
उन्होंने आगे कहा, ”जब आप पहली बार किसी डायरेक्टर से मिलते हैं, तो आप आसानी से महसूस कर सकते हैं कि वह अपने विषय को कितना गंभीरता से लेता है. मुझे शाजिया में वही ईमानदारी महसूस हुई. वह काफी खुले विचारों वाली हैं. उनके शब्दों में ताकत है. मैं सच में उनकी सोच का हिस्सा बनना और उनके निर्देशन में काम करना चाहती थी.”
शाजिया इकबाल के निर्देशन में बनी फिल्म ‘धड़क 2’ 2018 की हिट फिल्म ‘धड़क’ का सीक्वल है. पहली फिल्म में ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर मुख्य भूमिका में थे.
‘धड़क 2’ 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
–
पीके/केआर
The post ‘धड़क 2’ में सिद्धांत चतुर्वेदी का अभिनय देख भावुक हुईं तृप्ति डिमरी, की जमकर तारीफ first appeared on indias news.
You may also like
आय से अधिक संपत्ति मामले में सीबीआई अदालत ने एनएचएआई के पूर्व प्रबंधक को चार साल की कैद की सुनाई सजा
हरियाणा : शिवभक्तों के लिए जींद पोस्ट ऑफिस में मिल रहा पवित्र गंगाजल
कार हटाने को लेकर हुई बहस, गुस्साएं युवक ने पेट्रोल डालकर पड़ोसी को लगा दी आग, गिरफ्तार
राजस्थान के इस जिले में खतरे के निशान के करीब पहुंचा चंबल नदी का जलस्तर! प्रशासन अलर्ट पर, गांवों में जारी हुई चेतावनी
जयपुर में महारानी कॉलेज में मजार को लेकर हुआ भवाल, एक्सक्लूजिव वीडियो में देखे इस बात को लेकर छिड़ा घमाशान