New Delhi, 16 जुलाई . दिल्ली के स्कूलों को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है. Wednesday सुबह दक्षिणी दिल्ली के वसंत वैली स्कूल और द्वारका के सेंट थॉमस स्कूल को ईमेल के जरिए धमकी भरे संदेश मिले. यह लगातार तीसरा दिन है जब दिल्ली के स्कूलों को इस तरह की धमकियां मिली हैं.
पुलिस और बम निरोध दस्ते ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी और दोनों स्कूलों को एहतियातन खाली करवा लिया गया है.
पुलिस के अनुसार, धमकी भरे ईमेल सुबह साढ़े पांच बजे से सवा छह बजे के बीच प्राप्त हुए. इन ईमेल में स्कूलों को बम से उड़ाने की बात कही गई थी. सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस, दमकल विभाग और बम निरोध दस्ते की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं. इसके साथ ही डॉग स्क्वायड और अन्य जांच टीमें स्कूल परिसर की तलाशी ले रही हैं.
अभी तक किसी भी स्कूल में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है, लेकिन जांच पूरी सतर्कता के साथ जारी है.
दिल्ली पुलिस ने बताया कि वसंत वैली और सेंट थॉमस स्कूल को मिली धमकियों की जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये धमकी भरे ईमेल कहां से और किसके द्वारा भेजे गए हैं. इसके लिए साइबर सेल की मदद भी ली जा रही है.
स्कूल प्रशासन ने भी पुलिस के साथ मिलकर बच्चों और कर्मचारियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी है. इससे पहले, इसी महीने दक्षिण दिल्ली के इंडियन पब्लिक स्कूल और उत्तर पश्चिम दिल्ली में क्रिसेंट पब्लिक स्कूल को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पुलिस ने अलर्ट मोड पर आकर जांच शुरू कर दी थी.
इसी साल, 7 फरवरी को भी पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार फेस-1 स्थित अल्कोन पब्लिक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. वहीं, दिल्ली के अलावा कई अन्य राज्यों में भी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां मिल रही हैं. पिछले महीने जुलाई में गुजरात और जून में Mumbai के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां मिल चुकी हैं.
–
वीकेयू/एएस
The post दिल्ली के स्कूलों को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस और बम निरोधक दस्ते जांच में जुटे first appeared on indias news.
You may also like
युद्धविराम की 72वीं वर्षगांठ पर उत्तर कोरिया ने 'दुश्मन विमान' का मलबा किया प्रदर्शित, अमेरिका को दी चेतावनी
जस्टिस संजीव सचदेवा आज मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में लेंगे शपथ
छांगुर बाबा धर्मांतरण केस: ईडी की बड़ी कार्रवाई, बलरामपुर और मुंबई में 14 ठिकानों पर छापेमारी
दिल्ली से गोवा जा रही इंडिगो फ्लाइट का हवा में एक इंजन फेल, मुंबई में इमरजेंसी लैंडिंग
Weather update: राजस्थान में आज और कल इन जिलों में जमकर बरसेंगे बादल, येलो अलर्ट जारी