नई दिल्ली, 15 जुलाई . कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बिहार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि बिहार देश का क्राइम कैपिटल बनता जा रहा है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने राहुल गांधी के बयान का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि सच में बिहार में पूरी तरह से अराजकता है.
कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने से बातचीत के दौरान कहा कि ”राहुल गांधी बिल्कुल सही कह रहे हैं. बिहार में जिस तरह से लगातार दिनदहाड़े अपराध हो रहे हैं, प्रमुख व्यक्तियों, उद्योगपतियों की हत्याएं, रेत माफिया से जुड़े अपराध और अन्य इलाकों में हत्याएं हो रही है, यह साफ तौर पर दर्शाता है कि बिहार में पूरी तरह से अराजकता है. ऐसा लगता है, जैसे वहां कोई सरकार ही नहीं है.”
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर तारिक अनवर ने कहा कि जिस तरह की शर्तें लगाई जा रही हैं, जिस तरह के दस्तावेज मांगे जा रहे हैं और पहचान सत्यापन की मांग की जा रही है, उससे लगता है कि यह एनआरसी का एक छोटा संस्करण है. ओवैसी ने जो कहा वह गलत नहीं है. हालांकि यह उनकी राय और उनका नजरिया है, लेकिन बिहार में जिस तरह से लोगों को परेशान किया जा रहा है, खासकर जाति के आधार पर, वह बेहद चिंताजनक है.
कांग्रेस नेता उदित राज के आईएएफ ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के चयन को लेकर दिए गए बयान पर अनवर ने कहा कि मैं उनके बयान से सहमत नहीं हूं. हमें इसे उस नजरिए से नहीं देखना चाहिए. अंतरिक्ष में जाने के लिए विशेष तैयारी और कठोर चयन प्रक्रिया की आवश्यकता होती है. उन्होंने जो कहा वह गलत है. मेरा मानना है कि यह एक व्यर्थ बहस है.
कांवड़ यात्रा में बदसलूकी को लेकर उन्होंने कहा कि यह उत्तर प्रदेश के प्रशासन की कमी है, जबकि उत्तर प्रदेश सरकार हमेशा दावा करती है कि उसकी कानून व्यवस्था सबसे अच्छी है.
–
एएसएच/जीकेटी
The post राहुल के बयान का तारिक अनवर ने किया समर्थन, कहा- बिहार में पूरी तरह अराजकता है first appeared on indias news.
You may also like
भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेट टीम ने की किंग चार्ल्स तृतीय से मुलाकात
कुमाऊं मंडल में ऑपरेशन कालनेमि के तहत 300 से अधिक लोगों पर कार्रवाई : आईजी रिद्धिम अग्रवाल
जम्मू : एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने सौम्या श्री को दी श्रद्धांजलि, कड़ी कार्रवाई की मांग
Bank Locker लेने से पहले ज़रूर जान लें ये 5 नियम, वरना पड़ सकता है लाखों का झटका!
उमर सरकार के प्रदर्शन पर भाजपा जम्मू-कश्मीर और देश के लोगों को गुमराह कर रही है सुरिंदर चौधरी