Next Story
Newszop

उत्तराखंड : सीएम धामी का सख्त रूख, भ्रष्टाचारियों के खिलाफ विजिलेंस को दी खुली छूट

Send Push

देहरादून, 17 जुलाई . Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने विजिलेंस को भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए खुली छूट प्रदान की है. इसका असर, साल दर साल बढ़ते विजिलेंस ट्रैप और गिरफ्तारियों की संख्या में नजर आ रहा है. यही नहीं मजबूत साक्ष्य के आधार पर विजिलेंस गत साढ़े चार साल में 71 प्रतिशत मामलों में आरोपियों को कोर्ट से सजा दिलाने में कामयाब रही है.

पुष्कर सिंह धामी ने Chief Minister का पदभार संभालते ही भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस पर रुख साफ कर दिया था. इसका साफ असर विजिलेंस की कार्रवाई में नजर आ रहा है.

बीते चार साल में बडे़ से बड़े आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. आंकड़ों पर गौर करें तो राज्य में साल दर साल विजिलेंस ट्रैप और गिरफ्तारियों के साथ ही सजा के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं.

इस दौरान विजिलेंस ने कुल 82 ट्रैप में 94 गिरफ्तारियों को अंजाम दिया, जिसमें 13 राजपत्रित अधिकारी शामिल हैं. बीते साढ़े चार साल से विजिलेंस के पास कुल 125 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें 18 में सामान्य जांच, 25 में खुली जांच के बाद 82 ट्रैप किए गए. गिरफ्तारी के बाद विजिलेंस ठोस साक्ष्य और मजबूत पैरवी से कोर्ट में सजा की दर को भी 71 प्रतिशत तक ले जाने में कामयाब रही है.

इससे साफ है कि सरकार भ्रष्टाचार की समस्या को जड़ से खत्म करने के मिशन पर काम कर रही है. Chief Minister के निर्देश पर सतर्कता विभाग ने शिकायत दर्ज कराने के लिए टोल फ्री नंबर 1064 भी जारी किया है. यही नहीं Chief Minister ने सभी विभागों को अंतिम फैसला आने तक आरोपियों को पूर्व के दायित्व या अहम जिम्मेदारी नहीं देने के साथ ही ट्रैप के मामलों में अभियोजन की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.

Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने एक बयान में कहा कि हम देवभूमि उत्तराखंड को भ्रष्टाचार मुक्त करते हुए, सुशासन की कार्य संस्कृति विकसित करना चाहते हैं. इसी क्रम में मुख्य सेवक के रूप में कार्यभार संभालने के दिन से ही विजिलेंस को भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान छेड़ने के निर्देश दिए, जिसका असर अब नजर आ रहा है. भ्रष्टाचारियों को सजा दिलाए जाने के लिए भी मजबूत पैरवी की जा रही है.

वर्ष – गिरफ्तारी – निर्णय – सजा

2021-07-02-02

2022-15-03-01

2023-20-18-16

2024-38-13-07

2025-14-03-02

(नोट- साल 2025 के आंकड़े जुलाई 15 तक के हैं.)

विजिलेंस ने इन बड़े अधिकारियों पर कार्रवाई की-

लोनिवि एई- नैनीताल जिले में लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता को ठेकेदार से 10 हजार रुपए रिश्वत मांगने पर रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया.

यूपीसीएल जेई- देहरादून के हरबर्टपुर सब स्टेशन के एक जेई को विजिलेंस ने 15,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया.

एलआईयू कर्मी- नैनीताल जिले के रामनगर में विजिलेंस की टीम ने एलआईयू के उप निरीक्षक और मुख्य आरक्षी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया.

रोडवेज एजीएम- काशीपुर में रोडवेज सहायक महाप्रबंधक को अनुबंधित बस संचालन के बदले 90 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया.

खंड शिक्षा अधिकारी- हरिद्वार के खानपुर ब्लॉक में खंड शिक्षा अधिकारी को 10 हजार रुपए की घूस लेते गिरफ्तार किया गया.

जीएसटी सहायक आयुक्त- देहरादून में कार्यरत जीएसटी सहायक आयुक्त को 75 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया.

जिला आबकारी अधिकारी- रुद्रपुर में तैनात जिला आबकारी अधिकारी को शराब कारोबारी से 10 लाख रुपए के माल के एवज में 10 फीसदी रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया.

एसके/एबीएम

The post उत्तराखंड : सीएम धामी का सख्त रूख, भ्रष्टाचारियों के खिलाफ विजिलेंस को दी खुली छूट first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now