वाशिंगटन, 26 मई . अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की की आलोचना की. उन्होंने दावा किया कि अगर वह उस समय पद पर होते तो दोनों देशों के बीच चल रहा युद्ध कभी नहीं छिड़ता.
ट्रंप की यह टिप्पणी रूस के बड़े हवाई हमले के बाद आई है. इस हमले में यूक्रेन के कई नागरिकों की मौत हो गई, जिनमें बच्चे भी शामिल थे.
अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर ट्रंप ने पुतिन को “पागल” करार दिया. हालांकि, उन्होंने कहा कि उनके एक समय पुतिन के साथ अच्छे संबंध थे.
ट्रंप ने लिखा, “मेरे और व्लादिमीर पुतिन के बीच हमेशा बहुत अच्छे रिश्ते रहे हैं, लेकिन उनको कुछ हो गया है. वह पूरी तरह पागल हो गए हैं. वह बेवजह कई लोगों को मार रहे हैं और मैं सिर्फ सैनिकों की बात नहीं कर रहा. मिसाइलें और ड्रोन यूक्रेन के शहरों में बिना किसी कारण के दागे जा रहे हैं.”
उन्होंने आगे कहा, “मैंने हमेशा कहा है कि वे यूक्रेन का पूरा हिस्सा चाहते हैं. सिर्फ उसका एक टुकड़ा नहीं और शायद यह सही साबित हो रहा है, लेकिन अगर वे ऐसा करते हैं, तो इससे रूस का पतन हो जाएगा.”
ट्रंप ने यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की पर भी सवाल उठाए. जेलेंस्की ने हाल ही में कहा था कि “अमेरिका की चुप्पी” ने पुतिन को और प्रोत्साहित किया है.
ट्रंप ने जेलेंस्की की बयानबाजी की आलोचना करते हुए कहा, “जेलेंस्की अपने देश का भला नहीं कर रहे. उनके मुंह से निकलने वाली हर बात समस्याएं पैदा करती हैं. मुझे यह पसंद नहीं और इसे बंद करना होगा. अगर मैं राष्ट्रपति होता तो यह युद्ध कभी शुरू ही नहीं होता.”
अमेरिकी राष्ट्रपति रविवार शाम तक रूस के हवाई हमले पर चुप रहे, जब उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए इस मामले पर टिप्पणी की.
पुतिन के बारे में ट्रंप ने कहा, “वह बहुत सारे लोगों को मार रहे हैं. मुझे नहीं पता उनके साथ क्या गलत है. उनके साथ आखिर हुआ क्या है? वह बहुत सारे लोगों को मार रहे हैं. मैं इससे खुश नहीं हूं.”
ट्रंप ने संघर्ष से खुद को दूर करने का प्रयास किया. उन्होंने दोहराया कि इसके लिए जेलेंस्की, पुतिन और उनके पूर्ववर्ती राष्ट्रपति जो बाइडन जिम्मेदार हैं.
ट्रंप ने कहा, “यह जेलेंस्की, पुतिन और बाइडन का युद्ध है, न कि ‘ट्रंप का.’ मैं केवल उन बड़ी और भयानक आग को बुझाने में मदद कर रहा हूं, जो घोर अक्षमता और नफरत के कारण शुरू हुई हैं.”
रूस के घातक हमले तब हुए, जब दोनों युद्धरत देशों ने फरवरी 2022 में शुरू हुए पूर्ण पैमाने के आक्रमण के बाद कैदियों की बड़ी तादाद में अदला-बदली की, जिसमें दोनों पक्षों से लगभग 1,000 कैदी रिहा किए गए थे.
यूक्रेनी अधिकारियों ने पुष्टि की है कि हालिया हमलों में उत्तर-पश्चिमी जाइटॉमिर क्षेत्र में 8 और 12 साल के दो बच्चों के साथ-साथ एक 17 साल के किशोर की मौत हुई है.
ट्रंप ने यह भी कहा कि वह हालिया हमले के मद्देनजर रूस पर और सख्त प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहे हैं.
हालांकि, उनका रुख अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो के बयान से अलग प्रतीत होता है, जिन्होंने इस सप्ताह कांग्रेस को बताया कि ट्रंप का मानना है कि इस समय प्रतिबंधों की धमकी देना रूस को बातचीत से हतोत्साहित कर सकता है.
–
एफएम/केआर
The post first appeared on .
You may also like
IPL 2025 : RCB के खिलाफ कहां हुई LSG से चूक, जानें मुकाबले का टर्निंग पॉइंट
कार्तिक आर्यन का नया लुक: फैंस ने चुना शॉर्ट हेयर लुक
मध्य प्रदेश लीग ने आगामी सीज़न के लिए किया टीम जर्सियों का अनावरण
पार्किंंग विवाद में आरोपित ने मुंह से काटी इंजीनियर की नाक, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
साढ़ू बना जल्लाद: शादी समारोह में कहासुनी के बाद लाठी-डंडे से पीटकर कर डाली साढ़ू की हत्या