Next Story
Newszop

फुच्येन में 8वां डिजिटल चाइना निर्माण शिखर सम्मेलन, तैयारियां पूरी

Send Push

बीजिंग, 28 अप्रैल . चीन के फुच्येन प्रांत के फुचो शहर में 29 अप्रैल को 8वां डिजिटल चाइना निर्माण शिखर सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है.

चीनी राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो के अनुसार, इस आयोजन की सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. इसके तहत 56 हजार वर्ग मीटर का ऑन-साइट अनुभव क्षेत्र सोमवार से आम जनता के लिए खोल दिया गया, जहां कृत्रिम बुद्धिमत्ता और डेटा तत्वों से जुड़ी तकनीकों को प्रमुखता से पेश किया जाएगा.

नवीनतम कार्यक्रम के अनुसार, इस शिखर सम्मेलन में उद्घाटन समारोह, मुख्य मंच और 20 उप-मंच शामिल होंगे. इन मंचों पर नई पीढ़ी की कृत्रिम बुद्धिमत्ता और डेटा संसाधनों के विकास व उपयोग जैसे अत्याधुनिक विषयों पर चर्चा होगी.

“डिजिटल इंटेलिजेंस लीड्स हाई-क्वालिटी डेवलपमेंट” थीम के तहत आयोजित इस सम्मेलन में कई अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उन्नत और घरेलू स्तर पर अग्रणी अनुसंधान एवं विकास उपलब्धियां और समाधान प्रदर्शित किए जाएंगे, जिनमें बड़े मॉडलों और राष्ट्रीय डेटा बुनियादी ढांचे के निर्माण से जुड़े हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर भी शामिल हैं.

चीनी राष्ट्रीय डेटा ब्यूरो के व्यापक विभाग के उप निदेशक काओ प ने जानकारी दी कि अब तक सम्मेलन में भाग लेने के लिए 37 हजार से अधिक लोग पंजीकृत हो चुके हैं. वहीं, ऑन-साइट अनुभव क्षेत्र में 400 से अधिक कंपनियां भाग ले रही हैं, जो अब तक का नया रिकॉर्ड है. उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बार का शिखर सम्मेलन डिजिटल चाइना के निर्माण के अनुभव को और समृद्ध करेगा.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/

The post first appeared on .

You may also like

Loving Newspoint? Download the app now