Next Story
Newszop

हल्की तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, बैंकिंग शेयरों में दिखी खरीदारी

Send Push

मुंबई, 1 जुलाई . भारतीय शेयर बाजार मंगलवार के कारोबारी सत्र में हल्के हरे निशान में बंद हुआ. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 90.83 अंक या 0.11 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 83,697.29 पर और निफ्टी 24.75 अंक या 0.10 प्रतिशत की हल्की तेजी के साथ 25,541.80 पर बंद हुआ.

बाजार को हरे निशान में रखने का काम बैंकिंग शेयरों ने किया. निफ्टीबैंक 146.70 अंक या 0.26 प्रतिशत की बढ़त के साथ 57,459.45 पर बंद हुआ.

इसके अतिरिक्त, पीएसयू बैंक, मेटल, प्राइवेट बैंक, इन्फ्रास्ट्रक्चर और कमोडिटी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. वहीं, ऑटो, आईटी, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी, रियल्टी, मीडिया और एनर्जी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए.

सेंसेक्स पैक में बीईएल, एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, टाइटन, भारती एयरटेल, टाटा स्टील, एचयूएल, बजाज फाइनेंस और एसबीआई गेनर्स थे. एक्सिस बैंक, ट्रेंट, इटरनल (जोमैटो), टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, टीसीएस, एनटीपीसी, पावर ग्रिड, टाटा मोटर्स और सन फार्मा लूजर्स थे.

इसके अतिरिक्त रुपए में आज सकारात्मक कारोबार देखा गया और यह डॉलर के मुकाबले 0.28 प्रतिशत बढ़कर 85.51 रुपए पर पहुंच गया.

एलकेपी सिक्योरिटीज के जतिन त्रिवेदी ने कहा, “डॉलर के मुकाबले रुपया 0.28 प्रतिशत की बढ़त के साथ 85.51 पर सकारात्मक कारोबार कर रहा है, जिसे 97 से नीचे कमजोर डॉलर इंडेक्स और कच्चे तेल की कीमतों में लगातार कमजोरी से सपोर्ट मिल रहा है.”

उन्होंने आगे कहा, “डॉलर के नरम माहौल ने रुपए को अपनी हालिया तेजी को जारी रखने में मदद की है. बाजार प्रतिभागी इस सप्ताह प्रमुख अमेरिकी आंकड़ों पर बारीकी से नजर रखेंगे, जिसमें नॉन-फॉर्म पेरोल, बेरोजगारी दर और एडीपी रोजगार डेटा शामिल हैं, जो डॉलर की दिशा को प्रभावित कर सकते हैं. रुपए के 85.20 से 85.80 के दायरे में कारोबार करने की उम्मीद है.”

सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच भारतीय बेंचमार्क सूचकांक हरे निशान में खुले थे. सुबह करीब 9.26 बजे, सेंसेक्स 188.66 अंक या 0.23 प्रतिशत बढ़कर 83,795.12 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 54.80 अंक या 0.21 प्रतिशत बढ़कर 25,571.85 पर था.

एबीएस/

The post हल्की तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, बैंकिंग शेयरों में दिखी खरीदारी first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now