Top News
Next Story
Newszop

इटावा : रेलवे ट्रैक के साथ हो रही छेड़खानी को रोकने के लिए पुलिस कर रही निगरानी

Send Push

इटावा, 27 अक्टूबर . रेलवे ट्रैक के साथ छेड़खानी गंभीर दुर्घटनाओं का सबब बनती है. पिछले कई दिनों से रेलवे ट्रैकों पर छेड़खानी की शिकायत को देखते हुए इटावा पुलिस ट्रैक की निगरानी कर रही है. पुलिस द्वारा दिन में ट्रैक की नियमित निगरानी के अलावा रात में भी टॉर्च लेकर जांच की जा रही है.

इसी क्रम में बीती रात इटावा पुलिस बल ने ट्रैक का भ्रमण किया. करीब 3 किलोमीटर तक पुलिस ने ट्रैक पर भ्रमण कर यह पता लगाने की कोशिश की कि कोई छेड़खानी तो नहीं की गई. बीते दिनों कई रेलवे ट्रैकों पर सिलेंडर, लकड़ी, लोहे की छर्रे देखने को मिले हैं, जिसके बाद रेल विभाग में हड़कंप मच गया था. इसके बाद अब रात में भी ट्रैक की निगरानी करने का फैसला किया गया है, ताकि किसी भी प्रकार की कमी पाए जाने पर समय रहते रोकथाम हो सके.

इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक सत्यपाल सिंह ने कहा, “एसएसपी के निर्देशानुसार इटावा के सभी ट्रैक की सुरक्षा की जा रही है. यही नहीं, किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि देखे जाने पर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जा रही है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई अप्रिय घटना न घट सके.”

उन्होंने कहा, “पूरे जनपद के ट्रैकों की सुरक्षा की जा रही है. रात में ही नहीं, बल्कि हमने दिन में भी ट्रैक की निगरानी करने का फैसला किया है. हर प्रकार की गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखने का फैसला किया है, क्योंकि हर यात्री की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है. हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि रेलवे के ट्रैक पर कोई भी आवंछित वस्तु नहीं रखी जाए. इसके साथ ही जो लोग ऐसा कर रहे हैं, हम उन्हें भी चिन्हित करने में जुटे हैं.”

एसएचके/एएस

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now