आइंडहोवन, 12 जुलाई . नीदरलैंड के आइंडहोवन में खेले गए एक रोमांचक मुकाबले में भारत ए हॉकी टीम ने फ्रांस को 3-2 से हरा दिया. यूरोप दौरे पर भारत ए की यह लगातार तीसरी जीत थी.
भारत ‘ए’ पुरुष हॉकी टीम की तरफ से फॉरवर्ड आदित्य अर्जुन लालगे ने दो, जबकि बॉबी सिंह धामी ने एक गोल किया. आदित्य अर्जुन लालगे ने पहला गोल किया, जिसके बाद उन्होंने एक पेनाल्टी कॉर्नर गोल में बदला.
बॉबी सिंह धामी ने भारत के लिए तीसरा गोल दागा और टीम को जीत दिलाई. वहीं, फ्रांस के लिए दोनों गोल क्लेमेंट ने किए.
भारतीय टीम की यह लगातार तीसरी जीत थी. जीत के बाद कोच शिवेंद्र सिंह ने कहा, “भारत ए पुरुष हॉकी टीम ने इस दौरे के लिए कड़ी मेहनत की थी. यह देखकर बहुत अच्छा लग रहा है कि मैदान पर भी चीजें अच्छी चल रही हैं. इस दौरे पर हमें कुछ और मैच खेलने हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि टीम अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखेगी.”
भारतीय टीम को यूरोपीय दौरे पर अभी 5 मैच और खेलने हैं. भारत अगले मैच में Sunday को आइंडहोवन के हॉकी क्लब ओरांजे-रूड में फ्रांस से भिड़ेगा.
कप्तान संजय की अगुवाई में भारत ‘ए’ टीम यूरोप के तीन शहरों में कुल आठ मैच खेलेगी. भारतीय टीम आइंडहोवन (नीदरलैंड) में आयरलैंड, फ्रांस और नीदरलैंड के खिलाफ दो-दो मैच खेलेगी, जबकि इंग्लैंड और बेल्जियम के खिलाफ क्रमशः एम्सटेलवीन (नीदरलैंड) और एंटवर्प (बेल्जियम) में एक-एक मैच खेलेगी.
इन मैचों से खिलाड़ियों की गहराई और तत्परता की परीक्षा होने की उम्मीद है. ये खिलाड़ी भविष्य में सीनियर भारतीय हॉकी टीम के लिए एक मजबूत पूल का काम करेंगे. इन खिलाड़ियों में कई जल्द ही सीनियर टीम की तरफ से खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
–
पीएके/एबीएम
The post हॉकी : भारत ‘ए’ ने फ्रांस को हराया, यूरोप दौरे पर दर्ज की लगातार तीसरी जीत first appeared on indias news.
You may also like
अंडा चुराने गया था चालाक युवक, गुस्से में आई मोरनी ने किया ऐसा हमला कि याद आ गई नानीˈ
कलावा कितने दिन तक पहनना चाहिए और कब बदलना चाहिए? राजा बलि से जुड़ी इस परंपरा के पीछे छुपा है चौंकाने वाला धार्मिक रहस्यˈ
विम्बलडन 2025: पोलैंड की इगा स्वियातेक ने रचा इतिहास, पहली बार जीता महिला एकल खिताब
आशिक संग कमरे में थी 4 बच्चों की मां, पति ने आपत्तिजनक हालत में पकड़ा, घर से मिलीं शक्तिवर्धक दवाएंˈ
Damson Idris ने F1 फिल्म में अपने अनुभव साझा किए