भोपाल 3 जून . मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने संगठन को मजबूत करने के लिए ‘संगठन सृजन अभियान’ शुरू किया है, जिसे लेकर मध्य प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि इस तरह के अभियान से संगठन का सृजन तो नहीं होगा, लेकिन नेहरू परिवार का सृजन जरूर होगा.
मंत्री सारंग ने समाचार एजेंसी से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस में संगठन के सृजन के लिए कोई काम नहीं होता है. अगर काम होता है, तो वहां नेहरू परिवार के सृजन के लिए होता है. अब राहुल गांधी राजनीतिक पर्यटन पर निकले हैं, जो-जो ट्रैवल एजेंट ने एजेंडा दिया होगा, वैसे-वैसे करेंगे.
कांग्रेस की स्थिति और राहुल गांधी के प्रवास पर मंत्री सारंग ने कहा कि कांग्रेस की स्थिति वही है, ‘जहां जहां पड़े पग संतन के, वहां वहां बंटाधार.’ राहुल गांधी का यह दौरा कांग्रेस को और गर्त में लेकर जाएगा.
भाजपा के आयोजन और कांग्रेस के आयोजन को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के आयोजन की तुलना कांग्रेस से नहीं करना चाहिए. हम देशहित, प्रदेशहित और जनता के हित के लिए काम करते हैं, वहीं कांग्रेस नेहरू परिवार के हित में काम करती है.
जब सारंग से सवाल किया गया कि क्या कांग्रेस में कभी परिवर्तन नजर आएगा, तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस में कभी परिवर्तन नहीं आएगा. नेहरू के समय से लेकर अब तक नहीं आया, तो अब क्या आएगा. अब तो प्रियंका गांधी के बच्चों की लॉन्चिंग भी बाकी है.
दरअसल, मंगलवार को राहुल गांधी भोपाल के प्रवास पर आए हैं. वे यहां संगठन सृजन अभियान की शुरुआत करने वाले हैं और राजनीतिक मामलों की समिति, सांसदों एवं विधायकों के साथ संवाद करेंगे. इसके साथ ही अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षकों एवं नव सृजित प्रदेश कांग्रेस द्वारा नियुक्त प्रभारियों की बैठक, विशेष परामर्श और अनौपचारिक चर्चा में रखा जाएगा. इसके अलावा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी प्रतिनिधि, प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि, जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं ब्लॉक अध्यक्षों का अधिवेशन भी होगा.
–
एसएनपी/डीएससी
The post first appeared on .
You may also like
जब पत्नी पर लगे हत्या का इल्ज़ाम-ब्लॉग
क्या है बुड़ैल जेल ब्रेक की अनसुनी कहानी? जानें चार कैदियों की चौंकाने वाली योजना!
बच्चों की स्कूल फीस भरना बन जाएगा माता-पिता के लिए आर्थिक संकट, नर्सरी क्लास फीस के लिए भरनी होंगी EMI
सावन के पहले दिन काशी, हरिद्वार और प्रयागराज में उमड़े श्रद्धालु
अमरनाथ यात्रा : आठ दिनों में 1.45 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए दर्शन