नई दिल्ली, 21 अप्रैल . भाजपा विधायक अजय महावर ने सोमवार को दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) पर निशाना साधा. भाजपा विधायक ने दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी के आरोप ‘उनके पार्षद तोड़े जा रहे हैं’ पर भी प्रतिक्रिया दी.
अजय महावर ने कहा कि आम आदमी पार्टी एमसीडी के मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव से भाग रही है. नेता प्रतिपक्ष आतिशी का कहना है कि उनके पार्षद तोड़े जा रहे हैं. इस तरह की बातें ये हर समय करते हैं. यह पिछले दस सालों से भी कहते रहे हैं कि हमारे विधायकों को खरीद रहे हैं.
भाजपा सांसद ने सवाल किया कि इनका सारा माल बिकाऊ है क्या? इनके सारे पार्षद, सारे विधायक सब बिकाऊ हैं क्या? ऐसा नहीं है. आपका भ्रष्टाचार, आपकी बेईमानियां, आपका झूठपन, आपका दोहरा चरित्र, इसके कारण आपके लोग आपको छोड़कर जा रहे हैं.
भाजपा नेता ने सलाह दी कि खुद को सुधारिए. मुझे इसमें कोई शक नहीं है कि ‘आप’ पार्टी के हाथ से पंजाब जाने वाला है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का 25 तारीख को मेयर और डिप्टी मेयर मिलेगा, क्योंकि आप बहुमत खो चुके हैं. आपके लोगों को भी आपके ऊपर विश्वास नहीं है.
बता दें कि दिल्ली एमसीडी में मेयर चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने सोमवार को बड़ा फैसला लिया है. पार्टी ने घोषणा की है कि वह इस बार मेयर चुनाव में अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी और भाजपा को मेयर बनाने का पूरा अवसर देगी. इस बात की जानकारी आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी और प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने दी है.
दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी ने कहा कि भाजपा हमेशा पिछले दरवाजे से सत्ता में आने की कोशिश करती रही है. हमने यह पैटर्न कई राज्यों में देखा है, जहां जनादेश न होने के बावजूद भाजपा ने सरकार बनाई. दिल्ली नगर निगम चुनाव को भी जानबूझकर गुजरात विधानसभा चुनाव के साथ कराया गया ताकि आम आदमी पार्टी की ताकत को कमजोर किया जा सके.
उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले ढाई वर्षों से भाजपा आम आदमी पार्टी के पार्षदों पर दबाव बनाकर, डराकर और लालच देकर अपने पाले में लाने की कोशिश कर रही है. लेकिन आम आदमी पार्टी इस तरह की राजनीति में विश्वास नहीं करती. हम दिल्ली की जनता का सम्मान करते हैं और किसी भी पार्षद को तोड़ने की कोशिश नहीं करेंगे.
–
एफजेड/
The post first appeared on .
You may also like
उत्तर प्रदेश में 54 गांवों की जमीन से निकलेगा नया एक्सप्रेसवे, 74.3 किलोमीटर होगा लंबा
AP SSC 10th Result 2025 Likely to Be Declared on April 22: Check How to Download Scorecard, Grading System & Past Trends
फुले मूवी के रिलीज न होने पर आम आदमी पार्टी ने लखनऊ में किया प्रदर्शन, कश्मीर फाइल्स-केरल स्टोरी पर उठाए सवाल
अनुराग कश्यप की शिक्षा से जुड़ी रोचक कहानी: वैज्ञानिक बनने का सपना और फिल्म निर्देशन तक का सफर
शासन में उत्कृष्टता के लिए पुरस्कार पाने के बाद आईएएस अधिकारियों ने पीएम मोदी का जताया आभार