Mumbai , 30 अगस्त . प्रोडक्शन हाउस क्यूरियस आइज सिनेमा की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘मन्नू क्या करेगा?’ इन दिनों चर्चाओं का हिस्सा बनी हुई है. फिल्म के चार गाने रिलीज हो चुके हैं, जिन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया है. वहीं, अब मेकर्स ने इसके दो नए गाने ‘गुलफाम’ और ‘हल्की हल्की बारिश’ को भी रिलीज कर दिया है.
‘गुलफाम’ एक सुकून देने वाला गाना है, जिसे स्टेबिन बेन ने अपनी मधुर आवाज में गाया है. जावेद अख्तर के भावपूर्ण बोल हैं और ललित पंडित ने इसे संगीतबद्ध किया है. वहीं, शबीना खान ने कोरियोग्राफ किया है.
वहीं, ‘हल्की हल्की बारिश’ एक रोमांटिक गाना है, जिसे शान और आकृति कक्कड़ ने अपनी दिलकश आवाज से सजाया है. जावेद अख्तर के बोल ने इस गाने में प्यार और तड़प की भावनाओं को खूबसूरती से बयां किया है और सावियो बार्न्स ने इसे संगीतबद्ध किया है. मेकर्स का दावा है कि ये गाना दिल के तारों को छेड़ जाएगा.
टाइम्स म्यूजिक बैनर तले यह गाने कई म्यूजिक प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध हैं.
ललित पंडित ने फिल्म के संगीत को लेकर कहा, “‘मन्नू क्या करेगा?’ का संगीत ऐसा है जो आज के दर्शकों को पसंद आएगा और पुरानी मेलोडी की खूबसूरती को भी बरकरार रखेगा. ‘गुलफाम’ भारतीय संगीत की शुद्धता को दर्शाता है, जबकि ‘हल्की-हल्की बारिश’ प्यार की कोमलता को बयां करता है. इस एल्बम का हर गाना दिल से बनाया गया है ताकि दर्शक इसे लंबे समय तक याद रखें.”
बता दें, फिल्म ‘मन्नू क्या करेगा?’ में अभिनेता व्योम और अभिनेत्री साची बिंद्रा मुख्य भूमिका में हैं, जबकि विनय पाठक, कुमुद मिश्रा, राजेश कुमार और चारु शंकर जैसे दिग्गज कलाकार भी फिल्म में अहम किरदार निभा रहे हैं. यह फिल्म 2025 में भारत के रोमांटिक म्यूजिकल जॉनर को नया रंग देने वाली है.
मन्नू क्या करेगा? भावनाओं और संगीत से भरी एक खास फिल्म है, जो 12 सितंबर को पूरे देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.
–
एनएस/केआर
You may also like
सुंदर थी बेटे की दुल्हनियां, प्यार में फिसला ससुर, बोला- इस जन्म में नहीं छोड़ेंगे साथ… फिर कर लिया निकाह`
काला जला तवा चमकने लगेगा नए जैसा, रसोई की इन 3 चीजों से बस एक बार करनी होगी सफाई`
दांतों की सफेदी लौटानी है तो आज़माएं ये 4 देसी नुस्खे इतना चमकेंगे कि आईना भी शर्मा जाएगा`
किराए के कमरे में रहता था शख्स, पीछे-पीछे आई पत्नी, रूम का नजारा देख हुई बेहोश`
घर पर मशरूम उगाने का सरल तरीका: 15 दिन में तैयार करें ताजे मशरूम