बीजिंग, 21 जुलाई . 2025 के पूर्वार्द्ध में, शीत्सांग नागरिक उड्डयन ने सुरक्षित रूप से 34,000 उड़ानों की टेक-ऑफ और लैंडिंग सुनिश्चित की, 37 लाख का यात्री प्रवाह पूरा किया और 26,000 टन का कार्गो और मेल थ्रूपुट पूरा किया, जो साल 2024 की पहली छमाही की तुलना में क्रमशः 4.2%, 3% और 7.9% की वृद्धि है.
आज, शीत्सांग में ‘1 प्रमुख और 7 शाखाओं’ वाला हवाई अड्डा बन गया है और इसका मार्ग नेटवर्क देश भर के प्रमुख शहरों के साथ-साथ नेपाल और सिंगापुर जैसे देशों को भी कवर करता है.
इस वर्ष शीत्सांग की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ और शीत्सांग में नागरिक उड्डयन के उद्घाटन की 60वीं वर्षगांठ है.
पिछले 60 वर्षों में, शीत्सांग में हवाई अड्डों की संख्या 1 से बढ़कर 8 हो गई है, उड़ानें संचालित करने वाली एयरलाइनों की संख्या 1 से बढ़कर 12 हो गई है, मार्गों की संख्या 1 से बढ़कर 193 हो गई है, वार्षिक यात्री संख्या 2,160 से बढ़कर 76 लाख हो गई है और वार्षिक माल और डाक यातायात 14.9 टन से बढ़कर 52,000 टन हो गया है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
The post वर्ष के पूर्वार्द्ध : शीत्सांग नागरिक विमानन का यात्री प्रवाह 37 लाख appeared first on indias news.
You may also like
इस धमाकेदार T20 लीग के शेड्यूल का हुआ ऐलान, इस दिन से होगा आगाज, 31 अगस्त को फाइनल
Harivansh Narayan Meet President Draupadi Murmu : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने पहुंचे राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण, बड़ी जिम्मेदारी मिलने के कयास
KEI Industries Q1 Results पेश; प्रॉफिट में 30%, रेवेन्यू में 25% की उछाल, 23 जुलाई को बाजार खुलते ही होगा असर
भारत-इंग्लैंड चौथा टेस्ट: कप्तान शुभमन गिल ने चोटिल खिलाड़ियों की स्थिति स्पष्ट की
जगदीप धनखड़ का इस्तीफा हैरानी भरा, उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना : वारिस पठान