New Delhi, 22 सितंबर . शारदीय नवरात्रि का पावन पर्व Monday से शुरू हो गया है. नौ दिवसीय उत्सव में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है. पहले दिन भक्तों ने मां शैलपुत्री की आराधना कर कलश स्थापना के साथ पर्व की शुरुआत की. नवरात्रि के दौरान हर दिन मां के एक अलग स्वरूप की पूजा का विशेष महत्व होता है.
देश की राजधानी दिल्ली के प्रसिद्ध झंडेवालान देवी मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. तड़के 5 बजे से ही मंदिर परिसर में भक्तों की लंबी-लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई थीं. पूरा मंदिर प्रांगण ‘जय माता दी’ के जयकारों से गूंज उठा और वातावरण भक्तिमय हो गया.
मंदिर प्रशासन और सेवादारों ने श्रद्धालुओं के लिए विशेष इंतजाम किए हैं. सेवादार लगातार व्यवस्था में जुटे हैं, ताकि किसी भी भक्त को कोई असुविधा न हो.
मंदिर में माता का दर्शन करने पहुंची एक महिला भक्त ने समाचार एजेंसी को बताया कि आज नवरात्रि का पहला दिन है, सबसे पहले तो मैं सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं देना चाहूंगी. जब मैं छोटी थी तब से यहां आती रही हूं. मां के दरबार में आकर मन को शांति मिलती है. यहां आकर सच्चे मन से मांगी गई हर मनोकामना पूरी होती है.
वहीं, एक अन्य श्रद्धालु आभा रौशन ने बताया कि मैं हर साल की तरह इस बार भी आई हूं. मंदिर की व्यवस्था काफी शानदार है. यहां आकर आत्मिक सुख मिलता है. एक अन्य भक्त ने कहा कि नवरात्रि पर माता के प्रति आस्था उन्हें हर साल यहां खींच लाती है. उन्होंने बताया कि वे पूरे नौ दिनों तक प्रतिदिन दर्शन के लिए मंदिर आएंगी.
नवरात्रि के अवसर पर राजधानी दिल्ली ही नहीं, अन्य मंदिरों में भी विशेष आयोजन किए जा रहे हैं. दिल्ली के अधिकांश मंदिरों में सुबह से ही भक्तों का रेला देखने को मिल रहा है.
–
पीएसके
You may also like
मोदी सरकार का दिवाली धमाका: इन 35 चीजों पर अब जीरो टैक्स, देखें पूरी लिस्ट!
Rajasthan: सीएम भजनलाल ने की बड़ी घोषणा, 22 से 29 सितंबर तक चलेगा जीएसटी बचत उत्सव
शारदीय नवरात्रि की उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल और जगदीश देवड़ा ने प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं
ट्रेन में टिकट चेक करते समय युवती आ गई पसंद तो, TTE ने इंस्टाग्राम पर भेज दिया फॉलो रिक्वेस्ट, खुद लड़की ने पोस्ट कर कहा...
शारदीय नवरात्रि : श्री जीवदानी देवी मंदिर में भक्तों की उमड़ी भारी भीड़, सुरक्षा के कड़े इंतजाम