मुंबई, 6 जुलाई . फिल्म मेकर हंसल मेहता ने अपनी फिल्म ‘सिमरन’ की शूटिंग के दौरान का एक किस्सा सुनाया, जो उनकी अनहेल्दी लाइफस्टाइल से जुड़ा है. इस वजह से उन्हें हार्ट में स्टेंट डलवाना पड़ा था.
हंसल मेहता का मानना है कि लंबे समय तक घर से दूर रहकर शूटिंग करने वाले निर्देशकों के लिए स्वस्थ रहना एक बड़ी चुनौती बन जाती है. मैंने अपनी गलतियों से सबक लिया.
हंसल मेहता ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, “लंबी आउटडोर शूटिंग तनावपूर्ण नहीं होनी चाहिए. अगर आप खुद से भागने की कोशिश न करें तो यह ध्यान की तरह शांतिदायक हो सकती है. ‘सिमरन’ बनाते समय मैं महीनों तक तनाव से बचने के लिए खाने-पीने और ऐसी चीजों में डूबा रहा, जो मुझे कुछ महसूस ही न होने दे. इसका कोई फायदा नहीं हुआ. एक साल बाद मेरे दिल में स्टेंट डलवाना पड़ा. मैंने सीखा कि समस्याओं से मुंह मोड़ना कोई हेल्दी प्लानिंग नहीं है.”
इस अनुभव ने हंसल को जिंदगी का अहम सबक सिखाया. अब वह आउटडोर शूटिंग के दौरान एक ऐसी जगह ठहरते हैं, जहां किचन हो. वह अपने साथ कुछ जरूरी रसोई से जुड़ी चीजें ले जाते हैं और खुद खाना बनाते हैं. इसके साथ ही नियमित व्यायाम भी उनकी लाइफस्टाइल का अहम हिस्सा है.
हंसल ने लिखा, “मैं अब अपने साथ कुछ बेसिक चीजें साथ में ले जाता हूं, खुद खाना बनाता हूं, व्यायाम करता हूं और शूटिंग के बीच अपनी कंपनी का आनंद लेना सीख लिया है.”
उन्होंने अपने पोस्ट में राजमा, श्रीलंकाई बैंगनी चावल, अंडे और कच्चे प्याज से बनी अपनी थाली की तस्वीर भी शेयर की. उन्होंने कहा, “यह थाली शायद दिखने में आकर्षक न हो, लेकिन इसे मैंने पूरी लगन से बनाया, जैसे अब मैं अपनी कहानियां गढ़ता हूं.”
हंसल ने पोस्ट के अंत में बताया, “फिल्म मेकिंग आपको मारने के लिए नहीं है. अगर इसे संतुलन और खुद की देखभाल के साथ किया जाए, तो आप अपना काम लगातार जारी रख सकते हैं.”
–
एमटी/एएस
You may also like
मैं सौभाग्यशाली हूं... शुभमन गिल के आगे दिग्गज अंग्रेज नतमस्तक, मान लिया भारत के कप्तान का लोहा
ENG vs IND: शुभमन गिल लगभग विराट कोहली की कार्बन कॉपी हैं: जोनाथन ट्रॉट
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन की राय, 'जोफ्रा आर्चर से बहुत ज्यादा उम्मीद नहीं करनी चाहिए'
मध्य प्रदेश : छिंदवाड़ा में जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए आदिवासी समाज ने पीएम मोदी का जताया आभार
धर्म के नाम पर हिंसा अस्वीकार्य, सौहार्दपूर्ण माहौल प्रदेश सरकार की जिम्मेदारी: जिया उर रहमान बर्क