Joke 1:
पापा: बेटा तुम चाहे पास हो या फेल मैं तुम्हें बाइक जरूर दिलाऊंगा।
बेटा: थैंक्स पापा, आप बहुत अच्छे हैं।
पापा: पास हो गए तो कॉलेज जाने के लिए और फेल हो गए तो दूध बेचने के लिए।
Joke 2:
एक आदमी छोटा जूता पहनकर जा रहा था...
चुन्नू: अंकल जी ये जूता कहां से लिया है?
आदमी ने चिढ़ते हुए बोला: पेड़ से तोड़ा है।
चुन्नू: तोडऩा ही था तो दो महीने बाद तोड़ते, कुछ बड़ा तो हो जाता।

Joke 3:
एक टीचर क्लास में बच्चों को ग्रुप फोटो दिखा रही थीं...
टीचर: बच्चों जब तुम सब बड़े हो जाओगे तो इस फोटो को देखकर कहोगे,
ये रहा राजू जो अमेरिका चला गया,
ये रहा रवि जो अब लंदन में जॉब करता है और
ये रहा नंदू जो यहीं का यहीं रह गया।
ये बात सुनकर नंदू बोला: और ये रहीं हमारी मैडम, जिनका देहांत हो गया.
(नंदू की फिर हुई ढंग से कुटाई)।
Joke 4:
एक लड़का अपनी गर्लफ्रेंड के लिए चूड़ियां
लेकर आता है।
गर्लफ्रेंड - खुद ही पहना दो ना...
लड़का-मुझे क्या पता था कि इतना अच्छा रिस्पॉन्स
मिलेगा, वरना मैं तो कपड़े लेकर आता..
समझ रहे हो...

Joke 5:
2 महीने के बाद जब मरीज हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने लगा
तो उसने महसूस किया कि उसे नर्स से प्यार हो गया है.
मरीज: आई लव यू नर्स! तुमने मेरा दिल चुरा लिया है.
नर्स: चल हट झूठे, हमने तो तेरी सिर्फ किडनी चुराई है.
You may also like
बच्चे देश के भविष्य, उनके उज्जवल भविष्य के लिए होते रहें प्रेरणादायी कार्यक्रमः मंत्री राकेश सिंह
दिल्ली से गोवा जा रहे इंडिगो विमान में तकनीकी खराबी, मुंबई में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग
समोसा, जलेबी नाश्ते के लिए स्वास्थ्य चेतावनी बोर्ड लगाना अच्छी पहल : डॉ. रीमा दादा
हिमंत बिस्वा सरमा का राहुल गांधी पर पलटवार, बोले- हमको जेल भेजने वाले भूल गए कि वह खुद जमानत पर हैं
जेम्स गन ने सुपरगर्ल का पहला पोस्टर जारी किया