भारत और अमेरिका के बीच संभावित व्यापार समझौते की अटकलों के बीच भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को तेजी के साथ कारोबार करता दिखा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा जल्द ट्रेड डील की संभावना जताए जाने के बाद निवेशकों में उत्साह नजर आया। घरेलू निवेशकों के साथ-साथ विदेशी संस्थागत निवेशकों ने भी शेयरों की खरीदारी कर बाजार में सकारात्मक रुख बनाए रखा।
सेंसेक्स-निफ्टी में हल्की बढ़त, IT और बैंकिंग सेक्टर में खरीदारी
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 91.57 अंक या 0.11% की बढ़त के साथ 83,534.07 पर कारोबार कर रहा था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 22.25 अंक या 0.09% की बढ़त के साथ 25,483.55 के स्तर पर पहुंचा। शुरुआती कारोबार में IT, PSU बैंक और फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर में मजबूत खरीदारी देखी गई, जिससे बाजार को बल मिला।
ट्रेड डील की उम्मीदों से निवेशकों में जोश
जानकारों का मानना है कि अमेरिका द्वारा भारत को 14 देशों की टैरिफ सूची से बाहर रखना इस बात का संकेत है कि दोनों देशों के बीच व्यापार समझौता जल्द हो सकता है। जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के मुख्य निवेश रणनीतिकार डॉ. वीके विजयकुमार ने कहा कि फार्मास्यूटिकल्स जैसे सेक्टर्स पर सेक्टोरल टैरिफ की डिटेल्स से बाजार की प्रतिक्रिया तय होगी।
तकनीकी विश्लेषण: 25,500 के ऊपर संभावित तेजी
चॉइस ब्रोकिंग के तकनीकी विश्लेषक मंदार भोजने के अनुसार, अगर निफ्टी 25,500 के स्तर से ऊपर टिकता है तो यह 25,750 की ओर एक नई रैली को जन्म दे सकता है। उन्होंने बताया कि नीचे की तरफ 25,222 और 25,120 के स्तर लॉन्ग पोजिशन के लिए एंट्री पॉइंट के रूप में काम कर सकते हैं।
मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी तेजी
निफ्टी बैंक 203 अंक या 0.36% की बढ़त के साथ 57,152.20 पर रहा। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 91 अंक या 0.15% ऊपर 59,606.75 पर और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 85.70 अंक या 0.45% की तेजी के साथ 19,035.85 पर कारोबार कर रहा था। यह संकेत करता है कि बाजार में केवल बड़े शेयर ही नहीं बल्कि मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी सकारात्मकता बनी हुई है।
टॉप गेनर्स और लूजर्स
सेंसेक्स पैक में कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा मोटर्स, बीईएल, अदाणी पोर्ट्स, एनटीपीसी, एशियन पेंट्स और अल्ट्राटेक सीमेंट जैसे शेयर टॉप गेनर्स में शामिल रहे। वहीं टाइटन, एचसीएल टेक, भारती एयरटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा और सन फार्मा टॉप लूजर्स रहे।
एफआईआई और डीआईआई की खरीदारी ने बढ़ाया भरोसा
7 जुलाई को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने 321.16 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। इसी दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने भी 1,853.39 करोड़ रुपये की खरीदारी की, जिससे बाजार को और सहारा मिला।
एशियाई और अमेरिकी बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में भी सकारात्मक रुख देखने को मिला। सोल, हांगकांग, जापान, चीन और जकार्ता हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि बैंकॉक लाल निशान में रहा। इसके उलट अमेरिकी बाजारों में गिरावट का दौर रहा। पिछले सत्र में डॉव जोन्स 422.17 अंक गिरकर 44,406.36 पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 49.37 अंक टूटकर 6,229.98 और नैस्डैक 188.59 अंक की गिरावट के साथ 20,412.52 पर बंद हुआ।
You may also like
भारत में कमाओ, विदेश में लगाओ... अमीरों की यह स्ट्रैटेजी कैसी? एक्सपर्ट ने गिराया बम
खाटूश्यामजी में श्रद्धालुओं की जेब पर नजर! दिनदहाड़े भीड़ में चोरों ने उड़ाए लाखों, CCTV में कैद हुई घटना
अगर इंडेक्स मैनिपुलेट हो सकता है, तो क्या ETF में निवेश करने वाला सुरक्षित? Jane Street विवाद से उभरी ये चिंताएं
दो लड़कों के साथ पिकनिक मनाने गई थीं तीन लड़कियां, फिर नदी में अचानक आई बाढ़ में फंसे, राहत बचाव कार्य जारी
(लीड) नेतन्याहू ने ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित किया