प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (29 अगस्त 2025) को अपनी चार दिवसीय जापान-चीन यात्रा के तहत जापान की राजधानी टोक्यो पहुंच गए। जापान में कदम रखते ही उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “मैं टोक्यो पहुंच गया हूं। भारत और जापान अपने विकासात्मक सहयोग को लगातार मजबूत कर रहे हैं। इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री इशिबा और अन्य प्रतिनिधियों से मिलने के लिए उत्सुक हूं, जिससे मौजूदा साझेदारियों को और मजबूती मिले और नए सहयोग के अवसर तलाशे जा सकें।”#WATCH | Tokyo | Indian diaspora extends a warm welcome to PM Modi on his arrival in Japan.
— ANI (@ANI) August 29, 2025
(Source: DD News) pic.twitter.com/Zh68JI431r
जापान पहुंचते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की। भारतीयों ने उन्हें गर्मजोशी से स्वागत किया, जबकि मोदी ने अभिवादन स्वीकार कर उनकी भावनाओं को सराहा। विदेश यात्राओं के दौरान भारतीय प्रवासियों से संवाद मोदी की कूटनीति का अहम हिस्सा रहे हैं, जिससे पीपुल-टू-पीपुल कनेक्ट और मजबूत होता है।
व्यापार, निवेश और चीन के साथ संबंधों पर ध्यान
प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा का मुख्य फोकस जापान के साथ व्यापार और निवेश के संबंधों को और मजबूत करना है। इसके साथ ही चीन के साथ द्विपक्षीय संबंधों को सामान्य करने के कदम भी इस यात्रा का महत्वपूर्ण हिस्सा होंगे। यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब अमेरिका की व्यापार और शुल्क नीतियों के कारण भारत-अमेरिका संबंधों में तनाव देखने को मिला है।
मोदी ने यात्रा शुरू करने से पहले कहा था कि उन्हें विश्वास है कि यह दौरा “राष्ट्रीय हितों और प्राथमिकताओं को आगे बढ़ाने के साथ-साथ क्षेत्रीय और वैश्विक शांति, सुरक्षा और सतत विकास में सार्थक सहयोग के निर्माण में योगदान देगा।”
जापान में शिखर वार्ता और निवेश समझौते
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, पीएम मोदी जापान में 2 दिवसीय दौरे के दौरान प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा के साथ वार्षिक शिखर वार्ता करेंगे। यात्रा के पहले दिन होने वाली इस वार्ता में उम्मीद जताई जा रही है कि जापान भारत में अपने निवेश लक्ष्य को दोगुना करने का वादा करेगा। इसके अलावा, रक्षा, प्रौद्योगिकी और अन्य कई क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाने की संभावना है।
इस दौरे के जरिए भारत और जापान के बीच व्यापार, निवेश और तकनीकी सहयोग को नया आयाम मिलने की उम्मीद है, जबकि दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी भी और मजबूत होगी।
You may also like
अवैध निर्माण के विरूद्ध कांग्रेस ने दिया ज्ञापन
हर कमिश्नरी में स्पोर्ट्स कॉलेज और सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की हो रही स्थापना : सीएम योगी
बिकिनी वैक्स में शर्म आती है? पार्लर जाने से पहले समझों कैसे हटाएं अलग अंगों के बाल, क्या पता जाना ही ना पड़े
शरीर में बुलेट की स्पीड से बढ़ेगा Vitamin B12 बस इस तरीके से खा लीजिए ये दाल, फिर कम नहीं होगा विटामिन बी12`
Apple का सबसे पावरफुल iPhone! iPhone 17 Pro में मिलेगा A19 Pro Bionic चिप और 12GB RAM