कांग्रेस ने शुक्रवार को मणिपुर में एक बार फिर छह महीने के लिए राष्ट्रपति शासन बढ़ाए जाने पर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह ‘डबल इंजन’ सरकार की विफलता है। कांग्रेस ने साथ ही कहा कि इस कदम से लोकतंत्र के मूल्य कमजोर होंगे और राज्य की जनता ऐसा नहीं चाहती।
कांग्रेस की मणिपुर इकाई के अध्यक्ष के. मेघचंद्र ने कहा कि यह ‘डबल इंजन’ सरकार की विफलता है कि राष्ट्रपति शासन की अवधि बढ़ाई जाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘यह लोगों की इच्छा नहीं है कि राष्ट्रपति शासन को छह महीने के लिए और बढ़ाया जाए। राष्ट्रपति शासन की अवधि बढ़ाने से लोकतंत्र के मूल्य और संघवाद की भावना कमजोर होगी।’’
#NetSnippet | Manipur Pradesh Congress Committee (MPCC) President K. Meghachandra on Thursday strongly criticised the NDA-led Central government for extending President’s Rule in Manipur for another six months, calling it a serious blow to democratic values and the federal spirit… pic.twitter.com/RibdZKuoke
— NORTHEAST TODAY (@NortheastToday) July 25, 2025
के. मेघचंद्र ने कहा, ‘‘राज्य में कोई मजबूत (बीजेपी) नेता न होने के कारण राष्ट्रपति शासन का विस्तार होगा। यह डबल इंजन वाली सरकार की विफलता है। राष्ट्रपति शासन शांति बहाली के लिए एक अस्थायी उपाय है। हालांकि, आंतरिक कानून-व्यवस्था से जुड़े मुद्दों के कारण इसका लगातार विस्तार अभूतपूर्व है।’’
बता दें कि केंद्र सरकार मणिपुर में राष्ट्रपति शासन की अवधि 13 अगस्त से अगले छह महीने के लिए एक बार और बढ़ा सकती है। इस संबंध में लोकसभा के बाद राज्यसभा में एक वैधानिक संकल्प लाने के लिए नोटिस दिया गया है, जिसे पीठ ने स्वीकार कर लिया है। मणिपुर में हालात पिछले काफी समय से चिंताजनक बने हुए हैं। राज्य में लंबे समय से जारी जातीय तनाव और हिंसा को देखते हुए केंद्र सरकार ने 13 फरवरी, 2024 को वहां राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया था। इससे पहले मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था।
इसे भी पढ़ेंः कांग्रेस ने मणिपुर में राष्ट्रपति शासन बढ़ाने पर BJP को घेरा, कहा- यह ‘डबल इंजन’ सरकार की विफलता
You may also like
मप्र में इंडस्ट्री और टूरिज्म के क्षेत्र में तेजी से हो रहे कार्य काम पूरे देश के लिए अनुकरणीयः उप मुख्यमंत्री शुक्ल
संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा स्वागतयोग्य : ज्योतिर्मय सिंह महतो
ऊर्जा मंत्री के विवादित बयान पर वैश्य समाज में उबाल, मीरजापुर में पुतला फूंका
कुपोषण से जंग : प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हलिया में लगा स्वास्थ्य शिविर, 52 बच्चों की हुई जांच
अल्पसंख्यकों के हितों पर डाका डालकर इन्हें बनाया लाचारः विधायक