पप्पू (गप्पू से)- झगड़ते वक्त बीवी का मन कैसे भटकाना चाहिए, पता है?
गप्पू- नहीं, तुम ही बताओ
पप्पू- सिर्फ इतना बोलो- ‘सुंदर हो तो कुछ भी बोलोगी क्या’
ये 100 फीसदी काम करता है……😆🤣🤣🤣🤣😝😝😝
************************************************************************************
आदमी- तुम्हारा इस लड़के से क्या रिश्ता है?
लड़का- जी, बहुत दूर का रिश्ता है।
आदमी- फिर भी क्या रिश्ता है?
लड़का- जी, वह मेरा सगा भाई है
आदमी- तो तुम इसे दूर का रिश्ता क्यों बताते हो?
लड़का- क्योंकि इसके और मेरे बीच 7 भाई और हैं….😆🤣🤣🤣🤣😝😝😝
************************************************************************************
पत्नी- शादी के पहले तुम बहुत मंदिर जाते थे, अब क्या हो गया?
पति- फिर तुमसे शादी हो गई, और मेरा भगवान पर से भरोसा ही उठ गया…😆🤣🤣🤣🤣😝😝😝
************************************************************************************
दामाद- अपने ससुराल में 25 रोटी खा चुका था
यह देख सास परेशान होकर बोली
दामाद जी खाने के बीच में पानी भी पी लिया करो
दामाद- पीता हूं,
पहले बीच में तो आने दो, अभी तो शुरूआत हुई है….😆🤣🤣🤣🤣😝😝😝
************************************************************************************
लड़की (पप्पू से)- आपका कुत्ता तो टाइगर जैसा दिखता है, क्या खिलाते हैं आप इसे?
पप्पू- ये टाइगर ही है, प्यार के चक्कर में पड़ कर इसकी शक्ल कुत्ते जैसी हो गई है
लड़की बेहोश….😆🤣🤣🤣🤣😝😝😝
************************************************************************************
मां- बेटा एग्जाम की सब तैयारी हो गई?
बेटा- हां मां, पेन, पेन्सिल, स्केल, इरेजर सब रख लिया,
बस पढ़ना बाकी है….😆🤣🤣🤣🤣😝😝😝
मजेदार जोक्स: मेरी एक-एक सांस पर हजारों लड़के मरते हैं
You may also like
बिहार मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर जारी रहेगी हमारी लड़ाई: भाई वीरेंद्र
प्रयागराज: धोखाधड़ी मामले में दम्पति गिरफ्तार
भारत की वैदिक परंपरा और सतत साधना का प्रतीक है डीएवी और हंसराज कॉलेज : गजेंद्र सिंह शेखावत
मुम्बई में रोड शो के जरिए योगी सरकार ने दिखाई औद्योगिक ताकत
केजीएमयू में मेगा प्रॉस्थेसिस से जटिल घुटना प्रत्यारोपण के बाद चलने लगा हरदोई का युवक