City
Next Story
Newszop

प्रिया मौर्या आत्महत्या मामला: छह सपा नेताओं समेत 41 प्रदर्शनकारियों पर एफआईआर

Send Push
इरशाद सिद्दीकी, फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले की छात्रा प्रिया मौर्या आत्महत्या के मामले के आरोपियों की गिरफ्तारी कर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर सैकड़ों लोग कैंडल मार्च निकाल प्रदर्शन कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की थी। इस बीच यातायात बाधित होने पर लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। इस मामले में छह सपा नेताओं और 35 अज्ञात समेत 41 लोगों पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। दरअसल, पोस्टमॉर्टम के बाद रविवार की शाम प्रिया के शव को एंबुलेंस से पैतृक गांव लेकर जा रही थी। ड्राइवर की हरकतों से उठाया था खौफनाक कदमजानकारी के अनुसार, किशनपुर थाना क्षेत्र के शाहीपुर मजरे अमनी गांव की रहने वाली प्रिया मौर्या खागा कस्बे के सरस्वती बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में कक्षा 12 की छात्रा थी। आरोप है कि बीते दिनों छुट्टी होने के बाद स्कूल बस से घर जाते समय बस ड्राइवर ने छात्रा प्रिया से छेड़खानी की थी। 25 सितंबर को स्कूल गई क्षुब्ध छात्रा चलती क्लास से चुपचाप उठी और विद्यालय की दूसरी मंजिल की छत पर चढ़कर कूद गई थी। जिसे गंभीर हालत में कानपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसकी गत शुक्रवार की देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई थी। कैंडल मार्च निकालकर रोका था एंबुलेंसछात्रा के शव का पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराया था। इसके बाद रविवार की शाम परिजन एंबुलेंस से शाहीपुर मजरे अमनी पैतृक गांव ले जा रहे थे। छात्रा के शव आने की जानकारी पर खागा कस्बे में पहले से सैकड़ों की भीड़ ने आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर कैंडल मार्च निकाला था। इस दौरान जब एंबुलेंस कस्बा स्थित चौक चौराहे पर पहुंची तो प्रदर्शन कर रहे लोगों ने एंबुलेंस का रास्ता रोक कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। पुलिस ने हटाने के लिए बल का किया था प्रयोगसड़क पर भीषण जाम लग गया। इस दौरान लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालांकि, प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए पुलिस ने लाठी पटकते हुए हल्का बल का प्रयोग भी किया। इस मामले में पुलिस ने चिह्नित करते हुए छह सपा नेताओं में हैदर सिद्दीकी, नूर आलम, राजा यादव, प्रेम नारायण विश्वकर्मा उर्फ पप्पू विश्वकर्मा, उमर खान और मनीष दिवाकर के साथ 35 अज्ञात लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। थाना प्रभारी तेज बहादुर सिंह ने बताया कि इस मामले में छह नामजद और 35 अज्ञात समेत 41 प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। प्रकरण में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
Loving Newspoint? Download the app now