Automobile
Next Story
Newszop

Volkswagen ने अपनी टॉप सेलिंग सेडान Virtus के दो खास वेरिएंट किए लॉन्च, कीमत 14.08 लाख से शुरू

Send Push
Volkswagen Virtus New Variants Price: भारतीय बाजार में मिडसाइज सेडान और एसयूवी सेगमेंट में ग्राहकों को धांसू प्रोडक्ट देने वाली कंपनी फॉक्सवैगन इंडिया ने वर्टस जीटी लाइन और वर्टस जीटी प्लस स्पोर्ट जैसे दो नए वेरिएंट लॉन्च किए हैं, जिनकी शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 14.08 लाख रुपये है। प्रीमियम लुक और डिजाइन के साथ ही धांसू फीचर्स से लैस फॉक्सवैगन वर्टस के इन वेरिएंट में 1.0 लीटर टीएसआई पेट्रोल 1.5 लीटर टीएसआई पेट्रोल इंजन ऑप्शन मिलते हैं, जो कि मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन विकल्पों में है। आइए, आपको इनकी कीमतें और खासियत बताते हैं। फॉक्सवैगन वर्टस के नए वेरिएंट के दामफॉक्सवैगन वर्टस जीटी लाइन मॉडल के 1.0 लीटर एमटी वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 14.08 लाख रुपये और ऑटोमैटिक वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 15.18 लाख रुपये है। वहीं, फॉक्सवैगन वर्टस जीटी प्लस स्पोर्ट मॉडल के 1.5 लीटर मैनुअल वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 17.85 लाख रुपये और 1.5 लीटर डीसीटी वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 19.40 लाख रुपये है। image Volkswagen Virtus GT Line की खास बातेंनए फॉक्सवैगन वर्टस जीटी लाइन वेरिएंट में ब्लैक्ड आउट फ्रंट ग्रिल के साथ ही फ्रंट और रियर में ब्लैक बंपर दिखते हैं। इसके अलॉय व्हील और विंग मिरर्स भी ब्लैक ट्रीटमेंट के साथ ही हैं। बाद बाकी इसमें डार्स क्रोम फिनिश वाले डोर हैंडल्स, फेंडर और बूट लिड पर जीटी लाइन बैज और ग्लॉस ब्लैक स्पॉयर दिखते हैं। इस सेडान के केबिन में भी ब्लैक थीम दिखती है। बाद बाकी इसमें ऑल ब्लैक सीट अपहॉल्स्ट्री पर ग्रे स्टीचिंग, 10 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 8 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्ट, रेड एंबिएंट लाइटिंग, फ्रंट फॉग लैंप्स, इलेक्ट्रिक सनरूफ, हिल होल्ड कंट्रोल, ईएसबी, 6 एयरबैग्स और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम समेत काफी सारे और भी स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स हैं। image Volkswagen Virtus GT Plus Sport की खास बातेंनए फॉक्सवैगन वर्टस जीटी प्लस स्पोर्ट वेरिएंट में भी जीटी लाइन वेरिएंट की तरह ही जगह-जगह ब्लैक्ड आउट ट्रीटमेंट दिखते हैं। बाद बाकी इसमें जगह-जगह जीटी बैज, डुअल टोन रूफ, रेड ब्रेक कैलिपर्स, डोर क्लैडिंग, ऑल ब्लैक थीम वाला इंटीरियर, डैशबोर्ड और स्टीयरिंग व्हील पर ग्लॉसी ब्लैक इंसर्ट्स, ब्लैक्ड फिनिश्ड ग्रैब हैंडल्स, अल्यूमिनियम पेडल्स, ब्लैक डोर हैंडल्स, ब्लैक सन वाइजर्स और केबिन में स्पोर्टी अपील देने के लिए रेड स्टीचिंग करे साथ ब्लैक लेदरेट अपहॉल्स्ट्री दी गई है। आपको बता दें कि फॉक्सवैगन वर्टस जीटी प्लस स्पोर्ट वेरिएंट में भी जीटी लाइन वेरिएंट की तरह ही सारे स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
Loving Newspoint? Download the app now