Automobile
Next Story
Newszop

Kia आज नवरात्रि के दिन भारत में दो धांसू कार New Carnival और EV9 कर रही है लॉन्च, देखें खास बातें

Send Push
New Kia Carnival And EV9 India Launch Details: भारत में आज 3 अक्टूबर को नवरात्रि के पहले दिन किआ मोटर्स अपनी दो सबसे खास कार को लॉन्च करने जा रही है। किआ की इन कारों में एक तो नई कार्निवल लिमोजीन है, जो कि फेसलिफ्ट मॉडल है और दूसरी इलेक्ट्रिक एसयूवी किआ ईवी9 है। किआ ईवी9 का भारत के लोगों को लंबे समय से इंतजार था और आज प्रीमियम ईवी का लोग दीदार करने के साथ ही कीमत के बारे में भी जान सकेंगे।किआ इंडिया प्रीमियम एमपीवी और पावरफुल इलेक्ट्रिक एसयूवी सेगमेंट में अपनी मौजूदगी बढ़ाने के साथ ही अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में विस्तार की कोशिशों के तहत नई कार्निवल फेसलिफ्ट और ईवी9 को लॉन्च कर रही है और ये दोनों ही गाड़ियां मॉडर्न लुक और लोडेड टेक फीचर्स के साथ आ रही है। image किआ ईवी9 के लुक-फीचर्स और रेंजकिआ ईवी9 की पावरफुल इलेक्ट्रिक एसयूवी में बॉक्सी सिलहुट डिजाइन के साथ ही स्लीक एलईडी हेडलैंप्स, टाइगर फेस ग्रिल, 20 से 22 इंच तक की व्हील, 200 एमएम ग्राउंड क्लियरेंस और डुअल पैनोरमिक सनरूफ जैसी बाहरी खूबियां दिखती हैं। वहीं, इस 7 सीटर ईवी में प्रीमियम इंटीरियर के साथ ही मॉडर्न डैशबोर्ड, वेंटिलेटेड सीट्स, मल्टीजोन क्लाइमेट कंट्रोल, 12.3 इंच की दो-दो स्क्रीन (इन्फोटेनमेंट कंट्रोल और ड्राइव डिस्प्ले के लिए), वायरलेस चार्जर और ADAS के 27 से ज्यादा कटिंग एज फंक्शन समेत दुनियाभर की खूबियां हैं। imageकिआ ईवी को सिंगल मोटर और डुअल मोटर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा, जिनमें रियर व्हील ड्राइवट्रेन वेरिएंट 212 बीएचपी की पावर और 350 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, ऑल व्हील ड्राइवट्रेन 379 बीएचपी पावर और 700 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में 76 kWh से लेकर 99.8 kWh तक की बैटरी विकल्प मिल सकता है, जो कि 370 किलोमीटर से लेकर 490 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है। किआ ईवी9 को महज 30 घंटे में 80 पर्सेंट तक चार्ज कर सकते हैं। image नई किआ कार्निवल में क्या कुछ खासकिआ इंडिया की नई कार्निवल लिमोजीन काफी सारी खास खूबियों के साथ आ रही है। लॉन्च से पहले जब इसकी बुकिंग शुरू हुई तो पहले 24 घंटे में ही 1800 से ज्यादा प्री-ऑर्डर मिल गए। इस एमपीवी में बेहतर लुक और डिजाइन के साथ ही प्रीमियम इंटीरियर, वन टच स्मार्ट पावर स्लाइडिंग डोर, सेकेंड रो में पावर्ड रिलैक्सेशन सीट्स के साथ ही वेंटिलेशन और लेग सपोर्ट, 12.3 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम और 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रियर सीट पर एंटरटेनमेंट के लिए स्क्रीन, डुअल पैनोरमिक सनरूफ, 12-स्पीकर से लैस बोस प्रीमियम साउंड सिस्टम, 23 ऑटोनॉमस फीचर्स के साथ लेवल 2 एडैस और 9 एयरबैग्स समेत काफी सारे नए फीचर्स हैं।नई किआ कार्निवल लिमोजीन में 2.2 लीटर का 4 सिलिंडर डीजल इंजन है, जो कि 8 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ है। नई कार्निवल की एक्स शोरूम प्राइस 50 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। इस लिमोजीन को कंप्लीटली बिल्ट यूनिट के रूप में भारत लाया जाएगा।
Loving Newspoint? Download the app now