Automobile
Next Story
Newszop

MG Windsor EV ने मचाया तहलका, बुकिंग शुरू होते ही एक दिन में 15,176 लोगों ने बुक कराई यह इलेक्ट्रिक कार

Send Push
MG Windsor EV Booking And Delivery: एमजी विंडसर ईवी का जलवा दिखने लगा है और यह ना सिर्फ जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया के लिए अच्छी खबर है, बल्कि बेहतर पर्यावरण के लिए लोगों को ईवी अपनाने के लिए प्रेरित करने की दिशा में अच्छी कोशिश है। आप सोच रहे होंगे कि आखिरकार विंडसर ईवी ने ऐसा क्या कर दिया है तो आपको बताते दें कि एमजी की इस इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर यूवी की बुकिंग शुरू होते ही पहले ही दिन इसे 15,176 बुकिंग मिल गई, जो कि किसी ईवी के लिए रेकॉर्ड नंबर है। आज तक किसी भी इलेक्ट्रिक कार को इस तरह के बुकिंग रिस्पॉन्स नहीं मिले है।
इतना क्रेज क्यों? image

अब बात आती है कि आखिरकार एमजी विंडसर ईवी को इतनी ज्यादा बुकिंग मिलने की क्या वजह हो सकती है तो आपको बता दें कि इस इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर यूटिलिटी वीइकल को जब बैटरी-एज-ए-सर्विस प्रोग्राम के साथ सिर्फ 10 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया, तभी से लोगों में इसे लेकर जबरदस्त क्रेज दखने को मिल रहा था और बुकिंग रिस्पॉन्स के इसकी देशभर में दीवानगी का अंदाजा हो गया।


एमजी विंडसर ईवी की कीमतें देख लें image

जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया की नई इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर यूवी विंडसर ईवी को बैटरी रेंज प्रोग्राम के साथ ही बैटरी के साथ जैसे विकल्पों में बेचा जा रहा है। बैटरी-एज-ए-सर्विस (BaaS) प्रोग्राम के साथ एमजी विंडसर के एक्साइट वेरिएंट की कीमत 9,99,000 रुपये, एक्सक्लूसिव वेरिएंट की कीमत 10,99,000 रुपये और एसेंस वेरिएंट की कीमत 11,99,000 रुपये है। इन तीनों वेरिएंट के साथ आपको इन कीमतों के साथ 3.5 रुपये प्रति किलोमीटर रेंट के रूप में भुगतान करने होंगे।


बैटरी के साथ कीमतें image

एमजी विंडसर ईवी की बैटरी के साथ कीमतों की बात करें तो एक्साइट वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 13,49,800 रुपये, एक्सक्लूसिव वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 14,49,800 रुपये और एमजी विंडसर ईवी एसेंस वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 15,49,800 रुपये है। ग्राहकों के पास विंडसर ईवी को स्टारबर्स्ट ब्लैक, क्ले बीज, पर्ल वाइट और टॉर्क्वॉइज ग्रीन जैसे 4 कलर विकल्पों में खरीदने का मौका है।


धांसू लुक और लेटेस्ट फीचर्स image

एमजी विंडसर ईवी के लुक-डिजाइन और फीचर्स की बात करें तो क्रॉसओवर डिजाइन वाली इस कार में आपको एसयूवी जैसा मजा और सेडान जैसा कंफर्ट मिलता है। इसमें एयरोग्लाइड डिजाइन के साथ हगी एलईडी हेडलैंप और टेललैंप, कनेक्टिंग एलईडी बार, स्काई रूफ, प्रीमियम केबिन, वेंटिलेटेड सीट्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, 135 डिग्री तक रिक्लाइन होने वाली रियर सीटें, 8 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कार प्ले सपोर्ट वाला 15.6 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर समेत काफी सारी और खूबियां हैं। विंडसर ईवी के केबिन में बहुत ज्यादा स्पेस है और बूट स्पेस भी 600 लीटर से ज्यादा है।


बैटरी और रेंज image

एमजी विंडसर ईवी में 38kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जिसकी फुल चार्ज रेंज 332 किलोमीटर तक की है। इस इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर के फ्रंट व्हील को इलेक्ट्रिक मोटर 134 बीएचपी की पावर और 200 न्यूटन मीटर टॉर्क देता है। ईको, ईको प्लस, नॉर्मल और स्पोर्ट जैसे 5 ड्राइव मोड विंडसर ईवी में मिलते हैं। सबसे दिलचस्प बात यह है कि एमजी विंडसर ईवी की बैटरी पर लाइफटाइम वॉरंटी मिलती है। साथ ही कंपनी ने इसमें बायबैक की सुविधा भी दी है।

Loving Newspoint? Download the app now