Automobile
Next Story
Newszop

एक घंटे में 176218 बुकिंग, इस देसी SUV ने तोड़ दिए सारे रेकॉर्ड, दशहरा से डिलीवरी शुरू

Send Push
Mahindra Thar ROXX Delivery: देसी कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने इन दिनों नई कार खरीदने वालों को दीवाना बना दिया है और इसकी बानगी हालिया लॉन्च महिंद्रा थार रॉक्स की बुकिंग रिस्पॉन्स से साफ पता चलता है। अब तक आपके मारुति सुजुकी या महिंद्रा-टाटा जैसी कंपनियों की पहले दिन बुकिंग 50 हजार से 70-80 हजार यूनिट के बारे में सुना होगा, लेकिन नई 5 डोर महिंद्रा थार रॉक्स ने सारे रेकॉर्ड तोड़ दिए और बुकिंग शुरू होने के एक घंटे के अंदर 1.76 लाख लोगों ने इस धांसू एसयूवी की बुकिंग करा ली। थार रॉक्स में कुछ तो बात है...महिंद्रा की एसयूवी की फर्स्ट डे बुकिंग के डेटा अन्य कंपनियों के लिए केस स्टडी के समान हो गए हैं। हालांकि, नई महिंद्रा थार रॉक्स की काफी सारी बुकिंग ऐसी हो सकती हैं, जो एक ही ग्राहक द्वारा अलग-अलग जोन में की गई हों या ऐसे लोग भी हैं, जो जोश में कार बुक करा लेते हैं, लेकिन बाद में डिलीवरी में समय लगने की वजह से वो कैंसल भी करा लेते हैं। लेकिन जो कुछ भी हो, एक घंटे में थार रॉक्स की 1.76 लाख बुकिंग इतना तो संकेत देती है कि लोगों को महिंद्रा की एसयूवी भाती है और खास तौर पर थार। image दशहरा से डिलीवरी शुरूअब अगर आपने भी नई महिंद्रा थार रॉक्स बुक करा ली है तो आरप सोच रहे होंगे कि आखिरकार डिलीवरी कब मिलेगी तो आपको बता दें कि दशहरा, यानी 12 अक्टूबर से इसकी बुकिंग शुरू हो जाएगी और जिन लोगों ने जैसे-जैसे बुक कराई, वैसे उन्हें थार रॉक्स मिलेगी। धांसू फीचर्सआपको बता दें कि महिंद्रा थार रॉक्स अपने बेहतरीन डिजाइन के साथ ही पावरफुल परफॉर्मेंस, अनमैच्ड ऑफ-रोडिंग क्षमता, टॉप क्लास सेफ्टी फीचर्स, स्पेसियस इंटीरियर और अडवांस्ड टेक्नॉलजी के लिए जानी जाती है और अपन सेगमेंट में सबसे खास है। नई थार रॉक्स में जहां एक तरफ 5 डोर दिए गए हैं, वहीं इस बार कंपनी ने इसमें पैनोरमिक सनरूफ, बड़ी स्क्रीन और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस चार्जर, प्रीमियम लेदरेट सीट्स, हरमन कार्डन का ऑडियो सिस्टम, पावर्ड और वेंटिलेटेड सीट्स और लेवल 2 एडैस समेत काफी सारी और भी खूबियां हैं। image सभी 2WD और 4WD वेरिएंट्स की कीमतेंमहिंद्रा थार रॉक्स को पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन के साथ ही मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में पेश किया गया है और ये इंजन काफी पावरफुल हैं। थार रॉक्स को 7 कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। वहीं कीमतों की बात करें तो थार रॉक्स के 2-व्हील ड्राइव वेरिएंट की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 12.99 लाख रुपये है और टॉप वेरिएंट की कीमत 20.49 लाख रुपये है। वहीं, हालिया लॉन्च थार रॉक्स 4-व्हील ड्राइव वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 18.79 लाख रुपये से शुरू होती है और 22.49 लाख रुपये तक जाती है।
Loving Newspoint? Download the app now